सावधान !गंजेपन की ओर इशारा करते है ये संकेत….



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

अगर रोजाना 50 से 100 बाल झड़ते है तो यह एक आम बात है अमूमन ऐसा होता है इससे कोई खतरा नही है लेकिन अगर इनकी संख्या ज्यादा हो जाये तो फिर गंजे होने का खतरा बढ़ जाता है ,इसलिए आपको गंजेपन से बचाने के लिए कुछ संकेत के बारे बता रहे है जिन्हें सही समय पर पहचान कर गंजेपन से बचा जा सकता है

डैंड्रफ होना – यह बाल झड़ने का अहम कारण होता है क्योकि इसे बालो की जड़े कमजोर होने लगती है और बाल तेजी से झड़ने लगते है

ssc की तैयारी के लिए App डाउनलोड करें

बालो का पतला होना – अगर बिना किसी ही वजह के आपके बाल पतले और कमजोर हो रहे है तो यह भी गंजेपन का संकेत है

हेयर लाइन में बालो का झड़ना – पुरुषो में सर के आगे की हेयर लाइन के बाल झड़ना गंजेपन की शुरुवात मानी जाती है

इस समस्या को दूर करने के उपाय –

READ  Benefits of Eucalyptus oil नीलगिरी के फायदे:

चार चम्मच नारियल का तेल में दो आंवला के टुकड़े दाल कर गर्म क्र लें ,ठंडा होने पर इससे मसाज करें ,ऐसा नियमित करने से आपको लाभ होगा

प्याज का रस और शहद – एक चम्मच प्याज का रस और शहद को मिक्स कर लें और इस मिश्रण से सर की नियमित मसाज करे

नारियल का दूध और आंवला – नियमित एक एक चम्मच नारियल का दूध आवला और नीबू का रस मिलाकर इससे बालो का मसाज करें और कुछ देर बाद नहा लें

comments


Get Mobile App For Sarkari Naukri