जुडवों का रहस्यमय गाँव , यहाँ सिर्फ जुड़वा बच्चे ही लेते है………



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

आज हम आपको उस गाँव के बारे में बताएँगे जिसे जुडवों का गाँव भी कहा जाता है ,इसको यह नाम इस लिए मिला है क्योकि यहाँ जुड़वाँ बच्चों की संख्या दुनिया के ने जगहों की तुलना में अधिक है ,वर्तमान में इस गाँव में करीब 350 जुड़वां जोड़ो रहते है

यह गाँव भारत के केरल राज्य के मलप्पुरम जिले में स्थित है इस गाँव का असली नाम कोडिन्ही है लेकिन इसे जुड़वों के गाँव से अधिक पहचाना जाता है इस गाँव में नवजात शिशु से लेकर 65 की आयु के बुजुर्ग जुडवा लोग शामिल है देखा जाए तो विश्व स्तर पर 1000 हजार बच्चों पर 4 जुड़वाँ का जन्म होता है लेकिन इस गाँव में 1000 बच्चो पर 45 जुड़वाँ बच्चो का जन्म होता है जो अपने आप एक रहस्य है

ssc की तैयारी के लिए App डाउनलोड करें

इस गाँव का औसत दुनिया में दुसरे नंबर है लेकिन एशिया में यह नंबर एक है विश्व में पहला स्थान नाइजीरिया के इग्बो ओरा का हासिल है यहाँ का औसत 145 है ,कोडिन्ही गाँव की आबादी करीब दो हजार है और यह एक मुस्लिम बहुल गाँव है

READ  दिल्ली छोड़ लखनऊ में मनाएंगे दशहरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी....

केरल का यह गाँव पूरी दुनिया में फेमस हो चुका है और दुनिया के कई मिडिया हाउस इस गाँव की कहानी को कवर चुके है ,कई विदेशी वैज्ञानिक यहाँ पर शोध करने आते है रहते है ,भारत सरकार ने भी इस गाँव का अध्ययन करने के लिए एक टीम को नियुक्त कर रखा है

Prev postNext post

comments


Get Mobile App For Sarkari Naukri

SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleघर में लगायें इन 5 पौधों को ,स्वास्थ्य के लिए है लाभकारी
Next articleरात को नीद न आने का कारण कहीं ये बीमारी तो नही…….
loading...