आँखों पर चढ़े चश्में से छुटकारा पाने के लिए रोज खाए ये चीजे



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

आज के कम्प्यूटर और स्मार्टफोन और टीवी के युग में कोई इन सब चीजो अछूता नही है और इन सब चीजो का सबसे ज्यादा असर हमारी आँखों पड़ता है जिसके कारण समय से पहले हमारी आंखे कमजोर हो जाती है

आज कल की जनरेशन अपना सबसे ज्यादा वक्त कम्प्यूटर या अपने स्मार्टफोन के साथ बिताते है जिसके कारण हमारी आँखों को ज्यादा रेस्ट नही मिल पाता है इसका नतीजा हमारी आँखों में जलन चुभन होने लगती है और वही दूसरी तरफ हम अपने आँखों की अच्छे से देखभाल नही कर पाते जिससे आँखों को उचित पोषण नही मिल पता है इस लिए आँखों को सेहतमंद रखने के लिए आप इन चीजो का सेवन रोजाना करें

आंवला –

आंवला हमारी आँखों के लिए एक वारदान है आप चाहे तो इस कच्चा ही खा सकते है या फिर इसका जूस निकाल कर या फिर मुरब्बे के रूप में भी इसका सेवन कर सकते है

आयरन युक्त सब्जियां –

अपनी डाइट में आयरन युक्त सब्जियों का ज्यादातर प्रयोग करें हरी पत्तीदार सब्जियों में आयरन की मात्रा भरपूर पायी जाती है जो की आँखों के साथ स्वास्थ के लिए भी फायदेमंद होता है

गाजर –

गाजर हम लोगो को आसानी से मिला जाता है इसका जूस सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और यह हमारी आँखों के लिए भी फायदेमंद होता है रोजाना इसका जूस पीने से चश्मे से निजात पायी जा सकती है

भिगोये हुए बादाम –

पानी में बादाम को भिगोकर खाए तो इसका हमारी आँखों पर बहुत असर पड़ता है इसके सेवन से हमारी आँखों की रोशनी बढती है

 

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleराहुल गाँधी ये क्या कह गये पीएम नरेन्द्र मोदी के बारे में – देखे वीडियो
Next articleभारत के अतिरिक्त इन देशो में भी मनाया जाता है, मकर संक्राति का पर्व
loading...