अगर आपको किडनी से जुडी कोई समस्या है तो उसे ऐसे करें दूर



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

हमारा शरीर कई अंगो को मिलकर बनता है ,जिसमे सभी अंगो का काम भी अलग अलग होता है ,शरीर के सभी अंग बहुत ही खास होते है, अगर शरीर के कोई अंग में कभी कोई खराबी आ जाये तो उसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है

इन सभी अंगो में से एक है किडनी ,किडनी हमारे शरीर में फ़िल्टर काम करता है यह दूषित पदार्थो को छानकर उन्हें बहार कर देता है ,लेकिन कभी कभी किडनी में सिकुडन आ जाती है

और इसी सिकुडन की वजह से किडनी ठीक ढंग से अपना काम नही कर पाती है ,कभी कभी इसके ठीक ढंग से काम न कर पाने की वजह से शरीर में कुछ अनावश्यक पदार्थ घुल जाते है ,जो की शरीर के लिए बहुत ही नुक्सानदायक होती है

किडनी की इस परेशानी का इलाज सस्ते में हो सकता है जहाँ डॉक्टर इसके इलाज में अपने हाथ खड़े कर देते है व्ही जाने माने आयुर्वेद के जानकार योगेश गौतम ने बताया है कि जिन लोगो की किडनी सिकुड़ जाती है उन्हें परेशान होने की जरूरत नही है ,इसका इलाज सम्भव है और बहुत ही सस्ता है

Prev post1 of 2Next

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleमहज चन्द घंटो में दहल जायेगा पाकिस्तान
Next articleविराट कोहली ने बढ़ाया देश का गौरव
loading...