जाने गाय के शुद्ध देशी घी के औषधीय गुण व अचूक फायदे

गाय के शुद्ध घी का सेवन करने से मस्तिष्क हड्डियों को मजबूत और शरीर को उर्जा प्रदान करता है इसलिए स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध देशी घी का सेवन जरुर करना चाहिए



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

घी एक पौष्टिक तत्व है जो लगभग सभी को पसंद होता है लेकिन क्या आप इसके औषधीय गुणों के बारे में जानते है अगर नही तो जरुर पढ़े ये रिपोर्ट ,घी का प्रयोग खाने के साथ साथ धार्मिक कार्यो मे किया जाता है

गाय के शुद्ध घी का सेवन करने से मस्तिष्क हड्डियों को मजबूत और शरीर को उर्जा प्रदान करता है इसलिए स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध देशी घी का सेवन जरुर करना चाहिए

गाय का पौष्टिक घी – बच्चो से बुजुर्ग तक हर वर्ग के लिए यह एक अचछा पौष्टिक आहार होता है ,देशी घी को रोटी दाल या अन्य किसी तरह से इसका सेवन कर सकते है ,देशी घी शरीर को ऊर्जा और निरोगी बनाता है

जोड़ो के दर्द और त्वचा विकार में सहायक –

गाय के देशी के मालिश से मृत कोशिकाओं को फिर से जीवन मिलता है और ये त्वचा के लिए सहायक होते है ,जोड़ो के दर्द के लिए देशी घी में लहसुन पका कर उसका सेवन करने से लाभ होता है

\नजर की समस्या को दूर करता है – कमजोर नजर आँखों में जलन दर्द आदि परेशानियो में देशी घी लाभकारी होता है ,रोजाना एक चम्मच देशी में एक से दो काली मिर्च का सेवन करें

कैसर रोधी होता है – गाय के देशी घी में कैंसर रोग रोधी गुण पाए जाते है ,यह मुहं ,स्तन और आंत के कैंसर को रोकने में सहायक होता है

फटी त्वचा के लिए सहायक – देशी घी के मालिश से फटी त्वचा ,फटे होठ और फटी हुई एडियों में लाभ होता है

मुहं के छाले ठीक करें – अगर मुंह में छाले पड गये हो तो गाय का देशी घी और मिश्री का सेवन करें जल्द ही आराम होगा

बालो के लिए लाभकारी – हप्ते में एक या दो बार गाय के देशी घी के मालिश से बालो की जडो को पोषण मिलाता है और वो मजबूत होते है ,साथ बाल काले और चमकदार भी रहते है

 

comments