जासूसी करने वाले पाक अफसर को भारत छोड़ने का आदेश

Share on Facebook
Tweet on Twitter

दिल्ली पुलिस ने एक पाक उच्चायुक्त अफसर को गिरफ्तार किया है जिसपर पकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ एक अफसर को गोपनीय दस्तावेजों के साथ दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद रिहा कर दिया जिसे अब देश छोड़ने का आदेश जारी किया गया है साथ ही दो पाकिस्तानी जासूसों को भी हिरासत में लिया गया है

जिनके नाम मौलाना रमजान और सुभाष जहांगीर हैं जेपीसी रविन्द्र यादव ने बताया की रमजान और सुभाष नाम के दोनों जासूसों को पाक उच्चायुक्त को खुफिया जानकारी देने के आरोप में हिरासत में लिया गया है दोनों जासूस राजस्थान के नागौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं यह रैकेट लगभग एक साल से सक्रिय था इनके पास से डिफेन्स से जुड़े मैप BSF अधिकारियों की सूची और कई वीजा बरामद किए गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार IB को खुफिया सूचना मिली थी पाकिस्तानी उच्चायुक्त के अफसर महमूद अख्तर के पास भारत के गोपनीय दस्तावेज हैं इसके बाद IB ने दिल्ली पुलिस को यह सूचना दी पुलिस ने अख्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद दो पाक जासूसों जहांगीर और रहमान को गिरफ्तार किया गया

पाकिस्तानी उच्चायुक्त के अफसर महमूद अख्तर से दिल्ली के  चाणक्यपुरी थाने में पूछताछ की जा रही है उधर पकडे गए दोनों जासूसों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बीच पाक राजदूत अब्दुल बासित को भी तलब किया है

Prev postNext post