BSF ने किया 15 पाक रेंजर्स को ढेर दो भारतीय जवान शहीद

Share on Facebook
Tweet on Twitter

RS Pura : Border Security Force (BSF) personnel patrol along the fence at International Border in RS Pura Sector in Jammu on Wednesday. PTI Photo (PTI10_19_2016_000228B)

पकिस्तान ने एक बार फिर अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए सीजफायर का उल्लंघन करके गोलीबारी शुरू की लेकिन इस बार भी उसे मुंह की खानी पड़ी भारतीय बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक इरादों पर पानी फेरते हुए 15 पाक रेंजर्स को मार गिराया है वहीं जम्मू-कश्मीर के पल्लनवालां सेक्टर में पाकिस्तानी की तरफ से की गयी फायरिंग में शुक्रवार को एक नागरिक की मौत हो गई है

दरअसल POK में घुसकर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है पिछले मंगलवार से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग हो रही है आरएसपुरा तंगधार अखनूर और मेंढर में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा फायरिंग हुई है इस गोलीबारी में गुरुवार को दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे

पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब सेना की तरफ से दिया जा रहा है बीएसएफ के एडीजी अरुण कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों में बीएसएफ की कार्रवाई में 15 पाक रेंजर्स मरे गए हैं उनके मुताबिक पाकिस्तानी एम्बुलेंस में घायल जवानों को ले जाते देखा गया इतना ही नहीं जवाबी फायरिंग में शंकरगढ़ में पाक रेंजर्स का चेकपोस्ट भी तबाह हो गया

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद खुफिया रिपोर्ट को ध्यान देते हुए कई बड़े नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा की गई है गृह मंत्री राजनाथ सिंह वित्तमंत्री सहित कई शीर्ष नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है

Prev postNext post