महाराणा प्रताप ने इस गुफा में खायी थी घास की रोटियां ……

Share on Facebook
Tweet on Twitter

राजस्थान की भूमि हमेशा से ही महापुरुषों और वीर योद्धाओं की भूमि रही है यह धरती सदैव से ही अपने वीर सपूतों पर अभिमान करती रही है उन्हीं वीरों में से एक नाम महाराणा प्रताप का था हम आज आपको उस गुफा के बारे में बता रहे हैं जहां अकबर को धूल चटाने वाले वीर यौद्धा महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाकर कुछ दिन व्यतीत किये थे यह वो प्रतापी विरासत है जिसे महाराणा प्रताप ने अपना शस्त्रागार बनाया था हम बात कर रहे हैं मेवाड़ की विरासतों में शुमार मायरा की गुफा के बारे में प्रकृति ने इस दोहरी कंदरा को कुछ इस तरह गढ़ा है जैसे शरीर में नसें इस गुफा में प्रवेश करने के लिए तीन रास्ते हैं जो किसी भूल-भुलैया से कम नहीं है इसकी खासियत यह भी कि बाहर से देखने में इसके रास्ते का द्वार किसी पत्थर के टीले सा दिखाई देता है लेकिन जैसे जैसे हम अन्दर जाते हैं  रास्ता भी निकलता जाता है यही कारण है कि यह अभी तक हर तरह से सुरक्षित है यही एक प्रमुख कारण था की महाराणा प्रताप ने इसे अपना शास्त्रागार बनाया था वास्तव में जब महाराणा प्रताप का जन्म हुआ उस समय दिल्ली पर सम्राट अकबर का शासन था वह सभी राजा महाराजाओं को अपने अधीन करके मुग़ल साम्राज्य स्थापित करना चाहता था वहीं दूसरी ओर मेवाड़ की भूमि को मुग़ल अधिपत्य से बचाने के लिए महाराणा प्रताप ने प्रतिज्ञा की थी . कि जब तक तक मेवाड़ आजाद नही होगा तब तक वह महलों को छोड़कर जंगलों में निवास करेंगे वहीं अकबर ने कहा था की अगर महाराणा प्रताप मेरे सामने झुकते हैं तो आधे हिंदुस्तान के वारिस वो होंगे लेकिन बादशाहत अकबर की ही रहेगी

जवाब में महाराणा प्रताप ने कहा था की स्वादिष्ट भोजन को त्यागकर कंदमूल फलों से ही पेट भरूंगा लेकिन अकबर का अधिपत्य कभी स्वीकार नहीं करूंगा हल्दीघाटी में अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हुए युद्ध के दौरान इसी गुफा को प्रताप ने अपना शस्त्रागार बनाया था यह युद्ध आज भी पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है इसका पता इसी बात से लगाया जा सकता है की इस युद्ध में अकबर के 85 हजार और महाराणा प्रताप के केवल 20 हजार सैनिक थे इसके बावजूद महाराणा प्रताप ने अपने पराक्रम से अकबर को इस युद्ध में धूल चटा दी महाराणा प्रताप का पराक्रम ऐसा था की उनकी म्रत्यु पर उनके पराक्रम को याद करके अकबर भी रो पड़ा .