जानिए एक ऐसा ठेला जहाँ पेटीएम से भुगतान करते हैं लोग…..

Share on Facebook
Tweet on Twitter

आजतक मॉल सिनेमाघरों शॉपिंग काम्प्लेक्स आदि जगहों पर आपने पेटीएम से खरीददारी की होगी लेकिन फुटपाथ पर लगे ठेला वाले को ग्राहकों को ‘पेटीएम’ की सुविधा देते आपने शायद ही देखा होगा भले ही बिहार की राजधानी पटना का नाम अब तक स्मार्ट सिटी की सूची में सुमार न हो पाया हो लेकिन पटना की चर्चा स्मार्ट सिटी के रूप में होने लगी है  चर्चा होना भी सही है अब पटना में फुटपाथ पर रेडी लगाने वाले भी देने लगे हैं अपने ग्राहकों को पेटीएम की सुविधा स्मार्ट सिटी की दौड़ में सामिल पटना में ठेले पर गोलगप्पे बेचने वाले की स्मार्टनेस चर्चा में है वह अपने ग्राहकों को पेटीएम के जरिये पेमेंट की सुविधा देता है पटना के प्रतिष्ठित मगध महिला कॉलेज की क्षात्राएँ हो या फिर उस ओर से जाने वाले कोई अन्य ग्राहक सभी इस ठेले वाले के फैन है जाड़े के दिन हों या गर्मी के सब दिन मगध महिला कॉलेज के गेट पर गोलगप्पा बेंचने वाले का एक ठेला लगा रहता है और ठेले पर लगा है एक बोर्ड उस बोर्ड को देख कर और पढ़कर एक नजर में सब हैरान रह जाते हैं

यह बोर्ड ठेले पर आने वाले ग्राहकों के लिए है जो उनके लिए पेटीएम की सुविधा की जानकारी देता है इस ठेले को बारहवीं पास एक गरीब किसान का बेटा सत्यम चलाता है जो अपनी कमाई के पैसों से आगे कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रहा है आपको बता दें की पेटीएम सीधे बैंक अकाउंट से जुड़ा एक इ-वॉलेट होता है इसके जरिये शॉपिंग की जा सकती है मोबाइल पर पेटीएम एप डाउनलोड करने के बाद उस पर अपना अकाउंट बनाया जाता है पेटीएम वॉलेट का उपयोग करने के लिए उसमें अपने बैंक अकाउंट से पहले ही कुछ पैसा जमा कर दिया जाता है सत्यम के बताने के मुताबिक इसकी मदद से खुले पैसों के लिए दिक्कत नहीं होती है दरअसल स्मार्टफ़ोन पर इस नई तकनीक के आने के बाद छोटे कारोबारी भी स्मार्ट हो रहे हैं

Prev postNext post