भारत के समर्थन में उतरा भारत का भरोसेमंद साथी…..

Share on Facebook
Tweet on Twitter

Pok में घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने तबाह करने की भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का भारत के भरोसेमंद साथी कहे जाने वाले देश रूस ने खुलकर समर्थन किया है भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर एम कदाकिन ने कहा की उनका देश भारत द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता है क्योंकि हर देश को अपनी हिफाजत करने का पूरा अधिकार है रूसी राजदूत ने कहा सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन तब होता है जब आतंकवादी भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करते हैं और शांतिपूर्ण नागरिकों पर हमले करते हैं हम लक्षित हमले का स्वागत करते हैं प्रत्येक देश को अपनी रक्षा करने का अधिकार है उन्होंने भारत को यह भरोसा भी दिया की उसे रूस-पकिस्तान के संयुक्त अभ्यास से चिंतित होने की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा की सैन्य अभ्यास भारत के कश्मीर राज्य के पाक कब्जे वाले क्षेत्र में नही हुआ है

हाल में रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था की रूस आतंकवाद के सभी स्वरूपों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के समर्थन में खड़ा है बयान में कहा गया था हम नियंत्रण रेखा पर भारत और पकिस्तान के बीच हाल की गंभीर स्थित को लेकर चिंतित है हम दोनों पक्षों से आह्वान करते हैं की लम्बे समय तक तनाव बढ़ने नहीं दें और वर्तमान समस्याओं का हल बातचीत से एवं राजनीतिक तरीकों से निकालें हम आतंकवाद के सभी स्वरूपों के खिलाफ के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के समर्थन में खड़े हैं रूसी विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा था की हम उम्मीद करते हैं की देश की जमीन पर आतंवादी ग्रुपों की गतिविधियों को रोकने के लिए पकिस्तान सरकार सख्त से सख्त कदम उठाएगी इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों से आग्रह किया की वो आपसी मतभेदों को जल्द ही सुलझा लें .

Prev postNext post

SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleबीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दी केजरीवाल को नसीहत …..
Next articleजानिए कैसी गरीबी ला सकती है समय से पहले बुढ़ापा …..
loading...