मोदी का कश्मीर में नया आँपरेशन – “काम डाउन “

Share on Facebook
Tweet on Twitter

कश्मीर घाटी में भारतीय सेना ने अमन शांति कायम करने तथा अलगाववादियों और अतंकवादियो से निपटने के लिए एक नया आँपरेशन “काम डाउन “का गठन किया है 4000 सैनिको की इस  टुकड़ी को हिंसा ग्रस्त  इलाको की स्थिति को सामान्य बनाने के काम लगाया गया है और उन्हें यह निर्देश दिया गया है की वे कम से कम बल का प्रयोग करे विशेष सुरक्षा से लैस यह सेना की टुकड़ी किसी भी हालत को काबू करने में पूरी तरह से तैयार है

आपको याद ही होगा कि कुछ माह पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की एक मुठभेड़ में मौत हो गयी थी उसके बाद से ही कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है यह कोई नयी बात नहीं कि किसी आतंकवादी के मौत के बाद घाटी में हिंसा हुई लेकिन बुरहान वानी के मौत के बाद कश्मीर घाटी में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है  प्रदर्शनकारियों ने जगह जगह पत्थरों से पेड़ो को गिरा कर या बिजली के खम्भों को गिरा कर सड़क को जाम कर रखा है जिससे लोगो को आने जाने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है सेना की सहायता से  इन सड़को को खोला जा रहे है जिससे लोगो को आवागमन की सुविधा हो

एक उच्चस्तर की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया की घाटी में शांति बहाल करने के लिए 4000 अतिरिक्त सेना के जवानो को भेजने का फैसला लिया है

Prev postNext post

SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleमुलायम से मीटिंग के बाद बोले शिवपाल कहा मै भी खुश हूँ और नेता जी भी ….
Next articleकोलेस्ट्रोल कम करने के कुछ प्राकृतिक उपाय …..
loading...