सिर्फ एक नींबू कर देगा घर के सारे मच्छरों का सफाया, खतरनाक बीमारियों से बचे

Share on Facebook
Tweet on Twitter

आप ने अभी तक नींबू का प्रयोग खाने में स्वाद बढ़ने और त्वचा सम्बन्धी अन्य उपायों में किया होगा लेकिन इसके अतिरिक्त भी नींबू के अन्य फायदे हैं जिन्हें जानकार आप हैरान रह जाएंगे नींबू अपने आप में एक फल होने के साथ-साथ एक औषधि भी है नींबू क्लीनिंजिंग प्रोडक्ट्स का बहुत अच्छा सब्सटिट्यूट बन सकता है नींबू की एसिडिक प्रोपर्टी जिद्दी दाग छुड़ाने के साथ ही स्मेल से भी छुटकारा दिलाती है

इससे कुकिंग से संबंधित समस्याएं भी दूर होती हैं आज हम आपको नींबू से होने वाले कई महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं

नींबू को आधा काटकर उसमें दस लौंग चुभोकर लगाकर घर के कोने में रख दें इससे मच्छर नहीं आएंगे
सफ़ेद कपड़ों या जूतों में पीलापन आ जाने पर उन्हें नींबू के रस में डुबोकर रख दें उसके बाद धोएं जिससे दाग और पीलापन दूर हो जाएगा
माइक्रोवेव साफ करने के लिए एक कप पानी में नींबू के कुछ टुकडें डालकर पंद्रह मिनट तक गर्म करें उसके बाद साफ़ करें

किचन सिंक साफ करने के लिए नमक में नींबू निचोड़कर पेस्ट बनाएं और उससे सिंक को साफ़ करें
डस्टबिन से बदबू भगाने के लिए उसमें एक नींबू का रस डालकर ठंडे पानी से धोएं


प्लास्टिक के डिब्बे से खाने के दाग और तेल छुड़ाने के लिए उसमें नींबू का रस डालकर कुछ देर रहने दें फिर उसे बेकिंग सोडा से साफ करें
यदि किसी चीज पर जंग लगी हो तो नींबू का रस छिड़ककर उसे बेकिंग सोडे से साफ करें
शीशे खिड़कियों और दरवाजे से खाने के दाग छुड़ाने के लिए उसमें नींबू का रस डालकर कुछ देर बाद बेकिंग सोडा से साफ करें
घर में खिड़की-दरवाजे बंद रहने से स्मेल आने लगी है तो इसे दूर करने के लिए नींबू व संतरे के छिलके लौंग और दालचीनी को उबालकर बाउल में रखें
पैक कपड़ों पर लगी फफूंद या दाग साफ करने के लिए नींबू का रस और नमक मिलकर उस जगह पर रगड़ कर धूप में सूखने दें
आलू उबालते समय उसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस डाल दें इससे आलू का रंग भूरा नहीं होगा


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleइमरान खान ने दी नवाज़ शरीफ को नसीहत
Next articleभ्रष्टाचार के आरोपों को हटाने के लिए एम्ब्रेयर देगी 13.7 अरब रूपए
loading...