आतंक के खिलाफ भारत को मिली सबसे बड़ी कामयाबी

Share on Facebook
Tweet on Twitter

आतंक के खिलाफ भारत को अबतक की सबसे बड़ी सफलता मिली है डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के दिल्ली जोनल यूनिट के अधिकारियों के नई दिल्ली के फॉरन पोस्ट ऑफिस के स्पीड पोस्ट पार्सल (इंपोर्ट) की जांच के दौरान तस्करी के ड्रोन और पिस्टल समेत कई चौकाने वाले सामान मिले है दिल्ली जोनल यूनिट के संयुक्त निदेशक राजकुमार दिग्विजय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की 25 अक्टूबर को दीआरआई की जांच में तस्करी वाले कई ऐसे पार्सल मिले हैं जिन्हें कई अन्य देशों से बुक कराया गया था

उन्होंने कहा कि सिंगापुर के एक पार्सल में ड्रोन तक मिला है साथ ही इस जांच में कई अन्य अघोषित सामान भी पाए गए हैं डीआरआई की टीम ने जांच के दौरान पाया कि फ्रांस से बुक एक पार्सल में 8 पिस्टल को खिलौनों के स्थान पर बुक किया गया था

बैंकाक और यूएस से बुक किए गए पार्सल में  जिंटरोपिन, विंस्ट्रल जैसी कई शक्तिवर्धक दवाएं थी एक अन्य पार्सल में बिजली के सामान मिले हैं इन सामानों को प्रतिबंधित लिस्ट में रखा गया है और जान बूझकर इन सामानों की घोषणा नहीं की गई थी ताकि सम्बंधित मामले और विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके तस्करी के इन सामानों की कीमत लगभग एक करोड़ रूपए बतायी जा रही है मामले की जांच अभी भी जारी है

Prev postNext post