अमेरिका के 45वे राष्ट्रपति के पद के रूप में 70 वर्षीय डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की ,लेकिन ट्रम्प की इस सफलता के पीछे एक भारतीय मूल के बड़े बिजनेसमैन शलभ कुमार का बड़ा हाथ है
आपको बता दे कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान शलभ कुमार ने ट्रम्प को लगभग दस लाख डॉलर का चंदा देने के एलान के बाद सनसनी पैदा कर डी थी ,शलभ रिपब्लिकन हिन्दू कोलिशन के फाउंडर है
शलभ कुमार का जन्म अमृतसर में हुआ था ,उनके पिता एक सिविल नौकर थे ,शलभ कुमार अमेरिका में 20 साल से रह रहे है , शलभ कुमार ने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज फिर इलिलाइज इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की थी ,फिर उन्होंने एवीजी एडवांसड टेक्नोलॉजिस कम्पनी खड़ी की है
अपनी ट्विटर टाइमलाइन पर ट्विट में शलभ ने दावा किया कि उन्होंने 65 फीसदी हिन्दुओ को ट्रम्प को वोट देने के लिए राजी किया ,शलभ कुमार को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है ,ट्रम्प की जीत के बाद से भारत के तीन दौरे कर चुके है ,अभी जल्दी में उन्होंने बाबा रामदेव के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है
2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद शलभ ने इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी से पेटिशन पर हस्ताक्षर कराया था ,इसमें अमेरिका के द्वारा पाक को दी जाने वाली सभी सहायता राशि में कटौती की मांग की थी
comments