अपने पुराने गहनों को चमकाने के कुछ घरेलू उपाय



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

गहनों से सजना सवारना हर स्त्री को अच्छा लगता है लेकिन जब वही गहने पुराने हो जाते जब उन गहनों की चमक कम पड़ जाती है तो फिर उनका कोई महत्व नही रहता लेकिन हम आपको उन पुराने गहनों को नये करने के कुछ घरेलू उपाय बतायेंगे जिसको अपनाकर आप अपने गहनों को दुबारा से चमका सकते है

आपके अलग अलग धातु के गहनों को चमकने के लिए अलग अलग तरीको से आप अपने गहनों की चमक बरकरार रख सकते है

सोने के गहनो को

अगर आपके सोने के गहनो की चमक फीकी पड़ गयी हो तो आप इसे आप कई तरीको से चमका सकते है

चुने के पानी गहने को करीब एक घंटे तक रखे फिर उसको टूथब्रश से साफ़ कर ले

गुनगुने पानी में थोडा सा डिटर्जेंट डालकर आधा घंटे के लिए गहनों को उसमे भिगो दे उसके बाद उसे टूथब्रश से साफ़ कर दे

गुनगुने पानी में नीबू निचोड़कर एक घंटे तक गहनों को उसमे भिगो रख दे फिर ब्रश से इसको साफ़ कर सकते है

हल्दी से भी सोने के गहने की चमक वापस पायी जा सकती है पानी में हल्दी को मिलाकर उसे उबालकर उसमे अपने गहनों को डाल दे फिर कुछ देर बाद उसे ब्रश से साफ कर सकते है

Prev post1 of 3Next

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleयहाँ कपों की बिक्री से पता चलता है कौन होगा राष्ट्रपति
Next articleजानिए बदलते मौसम से होने वाली एलर्जी से बचने के कुछ उपाय
loading...