धनियाँ है एक गुणकारी औषधि ,जाने इसके फायदे



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

हेलो फ्रेंड आज हम आपको धनिया के कुछ औषधीय गुणों की चर्चा करेंगे ,हम धनिया के औषधीय गुणों और उपयोग के बारे में जानेगे ,धनिया को हम हरे पत्तेदार और सूखे बीज दोनों के रूप उपयोग कर सकते है ,वैसे हमारे घरो में धनिया का ये दोनों रूप आसानी से मिल जाता है क्योकि घरो में इसका प्रयोग मसाले के रूप में अधिकतर किया जाता है

लेकिन हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही धनिया हमे कई तरह के रोगों से भी बचाता है ,आइये हम आपको धनिया के घरेलू उपाय के बारे में बताते है

नेत्रविकार – धनिया को कूट कर पानी में उबालकर छान लें ,और ठंठा करके एक दो बूंद आँखों में डालने से आँखों में जलन व् पीड़ा की समस्या दूर हो जाती है

दस्त – सुखा धनिया पीसकर छाछ या पानी के साथ आठ ग्राम की मात्र में दिन में तीन बार सेवन करें ,यदि दस्त में खून आ रहा है तो 15 ग्राम सुखा धनिया को घोटकर कर मिश्री मिलाकर पिने से जल्द ही आराम मिलता है

चक्कर आना – सुखा धनिया व आवला 10 10 ग्राम कूटकर रात को पानी में भिगो दें .और सुबह उस पानी को छान कर पीने से इस समस्या से निजात मिलती है

मूत्र में जलन – तीन ग्राम धनिया पानी में घोटकर छानलें ,और उसमे मिश्री और बकरी का दूध मिलाकर दो तीन दिन सुबह शाम पिने से मूत्र में जलन की समस्या खत्म हो जाती है

सुखी खांसी  – सुखी धनिया को पीसकर दो ग्राम चूर्ण को तीन ग्राम शहद में मिलाकर चाटने से सूखी खासी में लाभ मिलता है

Prev postNext post

comments


Get Mobile App For Sarkari Naukri

SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleइन चीजो का सेवन आपको बना सकता है नपुंसक
Next articleगर्मियों में यह रेसिपी आपके शरीर को रखेगी COOL
loading...