ओडिशा पंचायत चुनाव: पहले चरण में BJP ने सत्ताधारी बीजद को चारो खाने चित्त

बीजेपी ने ओडिशा पंचायत चुनाव के पहले चरण में बीजू जनता दल को दिया बड़ा झटका



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

अभी उत्तर प्रदेश ,गोवा ,उत्तराखंड ,पंजाब के विधान सभा चुनावों में अभी ये नही साफ है की किस पार्टी को सत्ता की कमान मिलेगी ,क्यों हर पार्टियाँ अपनी सरकारे बनने का दावा कर रही है

लेकिन उधर ओडिशा से भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर आई है ,ओडिशा में हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ा लाभ हुआ है ,प्रथम चरण में 188 जिला परिषद की सीटो पर हुए चुनाव में 68 पर बीजेपी का दबदबा है , वही राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल ने लगभग सौ सीटो को अपने नाम किया , अभी पंचायत चुनावों का तीन दौर शेष है और माना जा रहा की इस बार बीजेपी बीजद को पछाड़ सकती है

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद इस बार भी उम्मीद लगाये बैठी है की पिछली बार की तरह इस बार भी हम चुनाव में एकतरफा जीत प्राप्त करेंगे,2012 के पंचायत चुनाव में बीजद को 651 ,कांग्रेस को 128 और बीजेपी को 36 सीट मिली थी

इसके अतिरिक्त इस चुनाव में कांग्रेस काफी पीछे नजर आ रही है, कांग्रेस को केवल 20 सींटे ही मिली है ,बीजेपी के प्रचार की जिम्मेदारी सम्भाल रहे केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा की ‘ बीजद का खेल जल्द ही समाप्त हो जायेगा

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleशशिकला जाएँगी जेल , चार साल की सजा ,मुख्यमंत्री का सपना चकनाचूर
Next articleइस शहीद जवान की कहानी सुन ,आप भी हो जायेंगे प्रभावित
loading...