शशिकला जाएँगी जेल , चार साल की सजा ,मुख्यमंत्री का सपना चकनाचूर

अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले दोषी पाई गई हैं



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की लंबे समय तक मित्र रहीं शशिकला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है उनके ख़िलाफ़  66 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति मामला था. जिसमें निचली अदालत ने उन्हें जयललिता के साथ दोषी ठहराया था. हालांकि बाद मे  हाईकोर्ट ने दोनों को बरी कर दिया था.

ट्रायर कोर्ट ने शशिकला को 4 साल की सजा सुनाई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा. इसका मतलब ये हुआ कि शशिकला तुरंत गिरफ्तार की जाएंगी और तुंरत जेल भेजा जाएगा. इसी के साथ ही सत्ता पाने का सपना देख रही शशिकला को बहुत झटका लगा है

ssc की तैयारी के लिए App डाउनलोड करें

कोर्ट ने कहा है कि उन्हें तुरंत अदालत  जाकर सरेंडर करना होगा अब शशिकला 6 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगी.अब शशिकला को जेल जाना होगा. अब शशिकला के पास सरेंडर करने के अलावा कोई चारा नहीं है.

शशिकला , दिवंगत जयललिता की काफी करीबी रही है जयललिता के लिए शशिकला ने अपना घर-परिवार सब छोड़ दिया था वो जयललिता के साथ उन्ही के घर मे रहती थी शशिकला बर्तमान मुख्यमंत्री को हटाकर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहती थी मगर अब शायद उनका ये सपना पूरा न हो सके

comments


Get Mobile App For Sarkari Naukri