क्या कभी आप ने किसी किसान को सूट-बूट पहनकर खेती करते देखा है शायद नही क्योकि किसान अक्सर धोती कुर्ता या कोई अन्य साधारण कपडे पहनकर के खेती करता है
लेकिन जापान के केंगो में रहने वाले कियोटो साइटो एक ऐसे किसान है जो सूट बूट पहनकर खेती करते है , इनके इसी स्टाइल की वजह से ये दुनिया भर में चर्चित है ,कियोटो ने ऐसा करने की वजह बताते हुए कहा कि कि वे किसानो के प्रति लोगो की सोच और उनका नजरिया बदलना चाहते है
खेती को लेकर लोग सोचते है कि खेती करने में पैसे भी नही है और सारा दिन गन्दा रहना पड़ता है लेकिन ऐसा नही है किसानी में भी बहुत पैसे है
कियोटो का कहना है कि मै चाहता हूँ कि युवा खेती को मजे के रूप में इससे जुड़े और खेती करें ,केगो के पास उनका परिवार करीब चार सौ सालो से खेती कर रहा है ,वह भी नौकरी के लिए शहर चले गये लेकिन अभी हाल ही में अपने गाँव लौट कर खेती एक काम में लग गये
खेती के दौरान जाहे जो भी काम हो वो सूट पहनकर ही करते है फिर चाहे वो ट्रेक्टर चलाना हो या फिर कीचड़ में काम करना और इसी कारण से वो दुनिया भर में चर्चित है