बार बार लिपबाम का उपयोग होता है हानिकारक



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

अपने होठो को नरम और मुलायम रखने के लिए हम कई तरह के लिप बाम का उपयोग करते है लेकिन क्या आपको यह पता है कि बार बार होठो पर इन बामो का प्रयोग करने से आपको नुकसान होता है ,यह होठो की खूबसूरती के साथ उनको नुकसान भी पहुंचा सकते है

आपको शायद पता नही होगा कि अपने होठो पर बार इस तरह के बाम का प्रयोग करने से होठ और भी खराब हो जाते है ,लिप बाम में जिन रासायनिको का उपयोग होता है दरअसल उनसे हमारे होठो को काफी नुकसान पहुंचता है

यदि लिप बाम मेन्थाल युक्त हो तो उससे और भी नुकसान होता है ,और निरंतर लिप बाम का उपयोग करने वाले लोगो में होठ फटने के समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है

कई ऐसे भी मामले है जिनमे लिप बाम से एलर्जी होने की बात सामने आई है ,इसमें खुशबु के लिए जिन केमिकलो का प्रयोग किया जाता है उसी की वजह से एलर्जी की सम्भावना अधिक हो जाती है

Prev postNext post

comments


Get Mobile App For Sarkari Naukri

SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleiphone की कीमत हो सकती है बड़ी कटौती अब आप भी ले सकते iphone !
Next articleमखाना खाने के है अचूक फायदे , सिर्फ एक मुठ्ठी रोजाना
loading...