पेनड्राइव से पासवर्ड को कैसे करें Remove…….



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

आजकल के टेक्नोलॉजी के ज़माने में पेनड्राइव सेन लगभग सभी लोग परिचित ही होंगे नही तो आपको बता दें कि इसके जरिये डाटा का आदान प्रदान किया जाता है .लेकिन अगर आपको पेनड्राइव में पासवर्ड प्रोटेक्ट हो गया हो तब आप उस पासवर्ड को कैसे रिमूव कर सकते ,आज हम आपको पेनड्राइव से पासवर्ड को रिमूव करने के बारे में बताएँगे

आप कुछ आसान से स्टेप को फ़ॉलो करके पेनड्राइव के पासवर्ड को हटा सकते है

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कम्प्युटर में स्टार्ट मेनू को ओपन करना होगा और वहां पर Run को सर्च करने के बाद रन ऑप्शन को ओपन करना होगा

अब आपको रन ऑप्शन में ‘Regedit’ लिख कर इंटर करके रन कर दें

इंटर करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक रजिस्ट्री एडिटर की विंडो ओपन होगी

उसके बाद आपको लेफ्ट साइड पर storage device policies option पर क्लिक करना होगा

अब storage device policies पर क्लिक करने के बाद आपको writeProtect पर दो बार क्लिक करना होगा ,अब data value box पर क्लिक करके उसकी वैल्यू 0 करके ओके करदें

और उसके बाद पेनड्राइव पर जाएँ और उसपे राईट क्लिक करें और फिर इजेक्ट पर क्लिक कर दें और पेनड्राइव को कम्प्युटर से निकाल लें ,इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी

comments