स्मार्ट शहरों की तीसरी सूची जारी 27 शहरों ने बनायी जगह



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्मार्ट शहर योजना की तीसरी लिस्ट जारी हो गयी है शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी तीसरी सूची में देश के 12 राज्यों के 27 शहरों को शामिल किया गया है इसी तीसरी सूची में ही पीएम मोदी के चुनावी क्षेत्र काशी का भी नाम शामिल किया गया है

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेकैया नायडू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की 12 राज्यों के 27 शहरों की सूची में पंजाब के अमृतसर को पहला स्थान प्राप्त हुआ है और गुजरात का बड़ोदरा सबसे निचले स्थान पर है साथ ही उन्होंने कहा देश में स्मार्ट शहरों को लेकर काफी उत्साह है ,स्मार्ट शहरों की तीसरी सूची की दौड़ में 33 शहरों ने हिस्सा लिया जिनमे 27 शहरो ने कामयाबी पायी
किन राज्यों के कितने शहर
शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गयी सूची में महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा 5 शहरों को शामिल किया है वही तमिलनाडु और कर्नाटक के 4-4 ,उत्तर प्रदेश के 3, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के 2 -2 आंध्रप्रदेश ,ओडिशा गुजरात ,नागालैंड और सिक्किम के एक एक शहरों को शामिल किया है
नई सूची में शामिल 27 शहर
स्मार्ट शहरों की नई सूची में शामिल हुए 27 शहरो में महाराष्ट्र के कल्याण डोम्बीवली ,थाणे,औरंगाबाद नागपुर और नासिक कर्नाटक के टुमाकुरु ,मैगलुरु, हुबली-धारवाड़ और शिवमोग्गा आंध्रप्रदेश के तिरुपति ओडिशा के राउरकेला पंजाब से जालंधर और अमृतसर मध्यप्रदेश के ग्वालियर और उज्जैन उत्तर प्रदेश के आगरा ,वनारस और कानपुर राजस्थान के अजमेर और कोटा नागालैंड के कोहिमा तमिलनाडु के मदुरै ,सेलम ,तंजावुर और वेल्लूर ,सिक्किम के नामची

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleएक विचित्र मंदिर जहाँ शिवलिंग पर चढ़ाई जाती है झाड़ू …..
Next articleउरी हमले के दो दिन बाद सेना ने घुसपैठ कर रहे दस आतंकियों को मार गिराया एक जवान शहीद …..
loading...