नौ दिनो तक अन्न नही ग्रहण करेंगे यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ

चैत्र नवरात्र मंगलवार से आरम्भ हो रहा है और इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ दिनों तक बिना अन्न खाए ही रहेंगे



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

वैसे तो हर साल नवरात्री के अवसर पर योगी आदित्यनाथ नवरात्री का ब्रत रखते है लेकिन इस बार योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री नवरात्री का ब्रत रखेंगे

चैत्र  नवरात्र मंगलवार से आरम्भ हो रहा है और इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ दिनों तक बिना अन्न खाए ही रहेंगे ,इस दौरान वे जल और जूस का ही सेवन करेंगे ,वे शारदीय और चैत्र दोनों नवरात्र का ब्रत रखते है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी दिनचर्या का पालन करे हुए सुबह तीन बजे उठते है ,योगी के करीबी के माने तो वो व्रत के दौरान कभी कभी शाम को फल का सेवन कर लेते है , नवरात्री के साथ ही हिन्दू नववर्ष का भी शुभारम्भ हो जाता है ,इस बार 28 मार्च से नवरात्री और नववर्ष का आरम्भ हो रहा है , नवरात्री में माँ दुर्गा के नवो स्वरूपों की पूजा होती है

चैत्र नवरात्रि की प्रमुख तिथियाँ

28 मार्च – नवरात्री का पहला दिन इस दिन माँ  शैल पुत्री की पूजा होगी

29 मार्च – इस दिन माँ ब्र्ह्मचरिणी की पूजा अर्चना होगी

30 मार्च – नवरात्रि के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की आराधना की जाएगी

31 मार्च को माँ के चौथे स्वरूप कुष्मांडा देवी की पूजा की जाएगी

1 अप्रैल को माँ स्कन्द माता का दिन होता है इनकी पूजा की जाएगी

2 अप्रैल को माँ के छठे स्वरूप माता कात्यायनी की आराधना होगी

3 अप्रैल माँ के सातवे स्वरूप कालरात्रि की पूजा की जाएगी

4 अप्रैल को माँ के आठवे स्वरूप माँ महागौरी की पूजा होगी

5  अप्रैल को माँ के नौवे रूप सिधिदात्री की आराधना की जाएगी

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleये अभिनेत्री है भोजपुरी फिल्मो की सनी लियोनी ,चेहरा ही नही फिगर भी सनी जैसा
Next articleअखिलेश के बुरे दिन :सीएम योगी ने माँगा सरकार के काम का ब्यौरा , अधिकारियो की लगाई क्लास
loading...