अच्छी खबर – महज पांच मिनट में आपके हाथो में होगा पैनकार्ड स्मार्टफोन से भर सकेंगे टैक्स

करदाताओ को सुविधा देने के लिए केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आधारकार्ड बेस्ड इ KYC सुबिधा के जरिये चन्द मिनटों में पैनकार्ड देने की योजना



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

अब आपको पैनकार्ड बनवाने के लिए ज्यादा तकलीफ नही उठानी पड़ेगी ,इसके लिए आपको अब ज्यादा भागदौड़ नही करनी पड़ेगी ,आपको जल्द ही इन सारी मुसीबतों से निजात मिल जाएगी PAN कार्ड (पर्मानेंट अकाउंट नंबर) को आयकर विभाग जारी करता है। पैन कार्ड अब तय कीमत से ज्यादा लेने-देन के लिए और बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है।

करदाताओ को सुविधा देने के लिए केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आधारकार्ड बेस्ड इ KYC सुबिधा के जरिये चन्द मिनटों में पैनकार्ड देने की योजना पर विचार कर रही है ,इस योजना में थम्ब इम्प्रेशन से उस व्यक्ति के एड्रेस की जानकारी को भी वैरीफाई किया जा सकता है PAN कार्ड (पर्मानेंट अकाउंट नंबर) को आयकर विभाग जारी करता है। पैन कार्ड अब तय कीमत से ज्यादा लेने-देन के लिए और बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है। पैन कार्ड के शुरुआत के पहले 3 कैरक्टर साधारण हैं। ये तीनों नंबर बस एक सीरीज के नंबर होते हैं। पैन कार्ड के शुरुआत के पहले 3 कैरक्टर साधारण हैं। ये तीनों नंबर बस एक सीरीज के नंबर होते हैं।

पैन कार्ड के शुरुआत के पहले 3 कैरक्टर साधारण हैं। ये तीनों नंबर बस एक सीरीज के नंबर होते हैं।

P- एकल व्यक्ति
F- फर्म
C- कंपनी
A- AOP ( एसोसिएशन ऑफ पर्सन)
T- ट्रस्ट
H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडिड फैमिली)
B-BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
L- लोकलJ- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
G- गवर्नमेंट के लिए होता

पैन का पांचवां अक्षर निम्न में से का पहला अक्षर होता है

  • व्यक्ति” के सन्दर्भ में आपके उपनाम का पहला अक्षर या;
  • अन्य सभी कारकों में इकाई, ट्रस्ट, सोसायटी, संगठन, एचयूएफ आदि के नाम का पहला अक्षर होता है।

पैन कार्ड के अगले तीन अंक 6वें से लेकर 9वें अंक तक एक सीरीज रहती है। ये सीरीज 0 से लेकर 9 अंको तक होती है। उदाहरण के लिए ये अंक 0111 से लेकर 9999 तक हो सकते हैं

आखिरी अंक वर्णमाला चेक अंक कहलाता है जो कि पिछले नौ अक्षरों और नम्बरों के लिए एक फॉर्मूला लागू करने से बनता है

एक अधिकारी के मुताबिक वर्तमान समय में जहाँ इस प्रक्रिया को पूरा होने में कई हप्ते लगते है लेकिन इस योजना के तहत इसमें महज कुछ मिनट ही लगेंगे ,इसमें व्यक्ति को पैन नंबर तुरंत मिल जायेगा और कार्ड को बाद में भेजा जायेगा

CBDT और कार्पोरेट मंत्रालय ने नै कंपनियों को संयुक्त रूप से चार घंटे में पैन कार्ड जारी करने के लिए पहले ही करार किया हुआ है ,इसके अतिरिक्त टैक्स डिपार्टमेंट एक एप्लीकेशन तैयार कर रहा है जिसके जरिये करदाता अपना टैक्स ऑनलाइन भर सकेंगे ,इसके साथ ही यह ऐप कई अन्य सुविधाए भी मुहैया कराएगा

comments