पीएम नरेन्द्र मोदी की अपील का असर , बैंको ने सस्ता किया कर्ज



Share on Facebook
Tweet on Twitter

नोटबंदी के बाद और पीएम मोदी के अपील के बाद कई सार्वजानिक क्षेत्र के बैंको ने अपने दरों में कटौती करते हुए कर्ज को सस्ता किया है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैंको से अपील की थी की वो गरीबो और निम्न मध्यम वर्ग के लोगो को कर्ज में प्राथमिकता दे, जिसके बाद बैंको दरो को घटाने का फैसला किया.

सार्वजानिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक , पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने कर्ज के दरो में कटौती की है इन बैंको ने अपनी लेडिंग दरो को 0.9 फीसदी कम किया है

देश के सबसे बड़े सार्वजानिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक वर्ष के लिए लों दर को 8.90 से कम करके 8 फीसदी , दो वर्ष के 8.10 और तीन वर्ष की अवधि के लिए एमसीएलआर 9.05 फीसदी से कम करके 8.15 फीसदी कर दिया है वही पीएनबी और यूबीआई ने भी अपनी ब्याज दरो में 0.9 फीसदी तक की कमी की है इन बैंको की नई दरें रविवार से प्रभावी है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 दिसम्बर को बैंको से अपील की थी कि वो गरीबो और निम्न मध्यम वर्ग के लोगो पर विशेष ध्यान दें

प्रधानमंत्री ने कहा कि  “ बैंको की स्वायत्तता का सम्मान करते हुए मैं उनसे अपील करता हूँ कि वे परम्परागत प्राथमिकताओं से आगे बढ़ते हुए देश के गरीबो और निम्न मध्यम वर्ग पर ध्यान दे “ इसके साथ ही पीएम ने कहा कि भारत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती को गरीब कल्याण वर्ष के रूप मना रहा है