कुछ भी कर लीजिये नही छुपा सकेंगे गुलाबी नये नोटों के बंडल ,आखिर क्या खासियत है इन नोटों में



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

नोटबंदी के बाद से देश में जितने बड़े पैमाने पर करोड़ो रूपये पकड़े जा रहे है ऐसा अभी तक देश में कभी नही हुआ कोई इस बात को समझ ही नही पा रहा है कि बैंको से नोटों के बंडल को निकलते ही दो चार दिनों में उन्हें पकड़ कैसे लिया जा रहा है कही सच में नोट में चिप तो नही

अबतक मारे गये छापो में इनकम टैक्स विभाग को 100 फीसदी सफलता हासिल हुई है अब तक की गयी छापे मारे 300 करोड़ से ज्यादा का धन पकड़ा जा चूका है सबसे ज्यादा नगदी की बरामदगी कार ,ट्रेन या किसी साधन से ले जाते हुए पकड़ा गया है जिससे लोगो को यह शक परेशान कर रहा है की कही नई नोटों में सच में तो चिप नही लगा

बैंको से हो रहे लगभग हर लेंन देंन पर कई एजेंसियों की पैनी नजर है इसमें सीबीआई और ईडी की मदद ली जा रही है ये सारी एजेंसियां लेन देन के सारे चैनलो की निगरानी कर रही है ऐसे लेन दें का अहम सुराग बैंको से पता चल जा रहा है

कुछ मामलो में पैसा के लेन देन में कुछ बाहुबलियों के कारण बैंक कर्मचारी को पैसे देने पड़ते है लेकिन पहले से तय तरीके से ये सारी जानकारी उच्च अधिकारी तक पहुँचाया जाता है जिसके कारण वह अपराधी पकड़ा जाता है इसमें कई बड़े नाम भी शामिल है जिसकी जानकारी इनकम टैक्स के पास है

ज्यादातर ऐसे मामलों में एक अपराधी कई और अपराधियों का सुराग दे देता है जैसे दिल्ली में 3.5 करोड़ रूपये के साथ दो लोग पकडे गये जब उनसे पूछताछ की गयी जिसके बाद दो बैंक मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया

सूत्रों ने बताया कि जो भी लोग अभी बच गये है अगले छह महीनों के भीतर उनसे भी सारा हिसाब माँगा जायेगा जो लोग बच गये है उनकी भी बारी जल्द आएगी

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleबसपा नेता ने किया खुलासा कहा ‘रूपये नही दे पाने से बहनजी ने काटा टिकट’
Next articleएक अर्थशास्त्री मनमोहन से बेहतर पीएम साबित हुए एक कवि अटल और चायवाला मोदी ,कांग्रेसियों अब भी तुम्हें घमंड है ?
loading...