दशहरे के दौरान बोले पीएम मोदी- कभी कभी युद्ध अनिवार्य हो जाता है



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार दशहरा मनाने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमन्त्री मोदी का स्वागत किया पीएम ने इस दौरान जय श्री राम का नारा देकर अपना संबोधन शुरू किया और जय श्री राम का नारा देकर ही अपना संबोधन ख़त्म किया

पीएम ने विजयदशमी की बधाई दी उन्होंने कहा की ऐशबाग रामलीला में आने का मौका मिला हमें रावण दहन से सबक लेना चाहिए इस दौरान उन्होंने कहा की हमें अपने अन्दर बसे रावण को ख़त्म करने के साथ समाज और देश के रावण को भी ख़त्म करना होगा पीएम ने कहा की आतंकवाद मानवता का दुश्मन है आतंकवाद के खिलाफ पहली लड़ाई जटायु ने लड़ी जब उसने एक नारी के सम्मान के लिए लड़ी आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर लड़ना होगा

इस दौरान उन्होंने कहा की कभी कभी युद्ध भी अनिवार्य हो जाता है पीएम ने कहा की दुनिया को 9/11 हमले के बाद आतंक समझ आया आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती और आतंवाद की मदद करने वाले सख्स को बक्शा नहीं जाएगा आतंकवाद के खिलाफ एक होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी पीएम ने कहा कभी-कभी युद्ध अनिवार्य हो जाते हैं लेकिन हम युद्ध से बुद्ध की यात्रा पर जाने वाले लोग हैं हम युद्ध और शांति के संतुलन को बनाने वाले लोग हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा की हमें बेटों और बेटियों के भेदभाव को ख़त्म करना होगा ये साल गर्ल चाइल्ड वर्ष घोषित है पूरा विश्व ये दिन मना रहा है एक सीता का का रावण ने हरण किया तो हम साल रावण के पुतले जलाते हैं लेकिन हर दिन कोख में लाखों सीतायें मर रही हैं इन्हें कौन बचाएगा इस बुराई को भी ख़त्म करना है गर्भ में पल रही सीता को बचाना हमारा दायित्व है

ओलंपिक में बेटियों ने हमारे और हमारे देश का मान बढ़ाया कोख में बेटी को मारने वाले रावण को ख़त्म कर हमारे घर में सीता को जन्म देना हमारा और आप सभी का दायित्व बनता है हमारे घरों में भी सीता को जन्म देने पर जश्न हो चाहे हिन्दू हो मुस्लिम हो ,सिख हो , ईसाई हो किसी भी सम्प्रदाय के लोग क्यों ना हों लेकिन बेटियां सभी की एक समान होनी चाहियें महिलाओं को 21वीं सदी में न्याय मिलना चाहिए

इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म करने के साथ दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा किया है पीएम ने मजबूत और दमदार भारत बनाया है उन्होंने कहा कि लखनऊ का होने का नाते मै एक बार फिर पीएम मोदी का हार्दिक स्वागत करता हूं पीएम मोदी ने ऐशबाग रामलीला मैदान में राम लक्ष्मण और हनुमान को तिलक लगाकर आरती की प्रधानमन्त्री मोदी को गदा ,धनुष , रामचरित मानस पीतल से बना एक सुदर्शन चक्र और रामनामी दुपट्टा भेंट किया गया इसके साथ ही मंच पर पीएम मोदी को पगड़ी भी पहनाई गई

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleसावधान हो जाओ पाकिस्तान , अब मोदी के हाथ में ‘राम का धनुष’ और ‘ विष्णु का सुदर्शन ‘ है
Next articleजानिए कैसे अधिक शारीरिक श्रम व क्रोध से हो सकता है ह्रदयघात
loading...