अक्सर हम सभी देखते है कि हर कोइ अपनी उंगलियों को फोड़ता है या चटकता है और ऐसा करने से उंगलियों की मसल्स को थोडा सी राहत भी मिलती है लेकिन उस इन्सान को यह नही मालूम है की इसका दुष्प्रभाव कितना भयानक होता है
                      
                      
                      डॉक्टरो के मुताबिक उंगलियों को चटकाने से गठियां रोग होने की अधिक सम्भावना होती है ,लन्दन के एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक उंगलियों को चटकाना गठिया रोग का एक अहम कारण बनता है ,इस खबर के अनुसार हमारी हड्डियाँ लिंग्म्नेट से जुडी होती है जिसे हम जोड़ कहते है
                      
                      और इन्ही जोड़ो के बीच एक द्रव होता है जो उंगलियों को बार बार चटकाने से कम हो जाता है , ये द्रव हमारे जोड़ो में ग्रीस का काम करता है जो की हड्डियों को आपस में रगड़ खाने से बचाता है