बज गया पांच राज्यों में चुनावी बिगुल ,जानिए कब कहाँ है चुनाव



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

इस साल लोगों का इंतज़ार ख़त्म हो गया है ,नेता , राजनीतिक, दल , नौकर शाह सब चुनाव का इंतजार कर रहे थे अब उनका  इंतजार ख़त्म हो गया इस साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें यूपी को छोड़कर बाकी राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल मार्च में पूरा हो रहा है.

कब खत्म हो रहा है इन पांच राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल

इन पांच राज्यों में 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. 5 राज्यों में 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे कहां कितनी सीटें-
यूपी- 403
पंजाब- 117
उत्तराखंड- 70
गोवा- 40
मणिपुर- 60

रंगीन वोटर गाइड सभी परिवारों को पर्ची के साथ दिए जाएँगे.
सभी वोटरों को फोटो वोटर स्लिप दिए जाएंगे
कुल एक लाख 85 हजार बूथ बनाए गए हैं- चुनाव आयोग

चुनाव की तारीखें इस प्रकार हैं . गोवा में 5 फरवरी को चुनाव होंगे, पंजाब में भी 4 फरवरी को चुनाव होंगे. गोवा में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 14 जनवरी होगी. उत्तराखंड में 15 फरवरी को चुनाव होंगे. मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. 4 और 8 मार्च को होगी वोटिंग.
यूपी में 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में वोटिंग होंगी.
पहला चरण- 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी को होंगे
दूसरे चरण में 67 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर 15 फरवरी को चुनाव होंगे
तीसरे चरण में 69 विधानसभा सीटों पर 19 फरवरी को चुनाव होंगे..
चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी.
पांचवे चरण में 11 जिलों की 52 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी.
छठें चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग चार मार्च को होगी.

सातवें चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग होगी.

11 मार्च को पांचों राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पहला चरणः 11 फरवरी 2017
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव होंगे.
जिलेः शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज.

 

दूसरा चरणः 15 फरवरी 2017
दूसरे चरण में 11 जिलों के 67 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.
जिलेः सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर और बदायूं.

तीसरा चरणः 19 फरवरी 2017
12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के दौरान चुनाव होंगे.
जिलेः फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर.

चौथा चरणः 23 फरवरी 2017
12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण के दौरान चुनाव होंगे.
जिलेः प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली और चित्रकूट.

पांचवां चरणः 27 फरवरी 2017
52 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान 11 जिलों में चुनाव होंगे.
जिलेः बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर.

छठा चरणः 04 मार्च 2017
सात जिलों की 49 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान मतदान संपन्न होंगे.
जिलेः महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया.

सातवां चरणः 08 मार्च 2017
7 जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण में चुनाव होंगे.
जिलेः गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्रा और जौनपुर.

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleवीडियो-सपा के मुसलिम नेता ने लड़कियों को कहा पेट्रोल , बदन दिखायेंगी तो आग तो लगेगी ही
Next articleहमेशा याद रखे इन उपयोगी घरेलू नुस्खो को , ये है बड़े काम के
loading...