पानी को तरस जायेगा पाकिस्तान , जल्द ही रद्द होगा सिन्धु जल समझौता



Share on Facebook
Tweet on Twitter

भारत देश का पानी पीकर उसी के खिलाफ जहर उगला रहा पाकिस्तान अब बूंद बूंद पानी के लिए तरस जायेगा मोदी सरकार ने सिन्धु जल समझौते पर विचार करने की कवायद तेज कर दी है

भारत ने एक बार फिर सिन्धु जल समझौते को लेकर भारत विचार करने लगा है इस मामले में उच्च स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित हुई इस चर्चा की मिली जानकारी के अनुसार पंजाब और कश्मीर में सिन्धु नदी पर बनने वाले बांध के काम को जल्दी पूरा करने की बात कही गयी है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य सचिव निपेंद्र मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता की बैठक की मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में सिधु झेलम और चिनाब नदी के पानी के उपयोग के लिए जलाशयों और नहरों के निर्माण कार्य को तेज करने की बात पर जोर दिया गया है दरअसल सिन्धु नदी की पूर्वी सहायक नदियों सतलुज ,रावी व व्यास नदी पर संभावित असर दिखाया गया है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने बताया की और किसी देश ने कश्मीर के मुद्दे पर कोई बात नहीं की लेकिन नवाज शरीफ के बयान का 80 फीसदी भाग इसी पर केन्द्रित रखा स्वरुप ने कहा की और सभी देश अपने बयान में आतंकवाद की निंदा कर रहे है और इसे विश्व शांति के बड़ा खतरा मान रहे है लेकिन पाक अब यह मानने को राजी नही है

भारत और पाकिस्तान के बीच सिन्धु जल समझौता सन 1960 में हुआ था तो दूसरी ओर रावी , व्यास और सतलज नदी का जल भारत के हिस्से में आ गया पर पाकिस्तान को चिनाब ,सिन्धु और झेलम नदी का 80 फीसदी पानी दिए जाने पर करार हुआ लेकिन अब पाक द्वारा लगातार सीमा पर संघर्ष विराम का उलंघन किया जा रहा है और पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपनी जमीन का प्रयोग आतंकवाद के लिया करना बंद नही कर रहा है ऐसे में भारत ने सिधु जल समझौते को ख़त्म करने का निर्णय

Prev postNext post