सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए करें इसका सेवन



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

हर कोई अपने वैवाहिक जीवन में खुशियाँ भरना चाहता है और उसे सुखमय बनाना चाहता है और इसके लिए वह कई तरह के उपाय भी करता है जिसमे कुछ उपाय कारगर साबित होते है तो कुछ फेल हो जाते है ,तो आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे

सहजन (ड्रम्स्टिक) का प्रयोग कई तरह की बीमारियों में किया जाता है जैसे सर्दी खांसी ,गले की खराश और छाती में बलगम जम जाने पर इसका प्रयोग फायदेमंद होता है ,सहजन का प्रयोग आप कई तरह से कर सकते है

ssc की तैयारी के लिए App डाउनलोड करें

लेकिन सहजन का सूप अधिक फायदेमंद होता है इसमें बिटामिन सी ,प्रोटीन ,मैग्नीशियम ,मैगनीज जैसे कई तरह के लवणों से भरपूर होता है

सहजन का सूप बनाने की विधि –

सहजन का सूप बनाने के लिए इसके छोटे छोटे टुकड़े कर लें ,दो कप पानी लेकर इसे धीमी आंच पर उबलने के लिए रख दें जब पानी उबलने लगे तो इसमें कटे हुए सहजन दाल दें आप चाहे तो इसमें सहजन की पत्तियों भी मिला सकते है जब पानी आधा बचे तो सहजन की फलियों के बीच का गुदा निकाल लें और उपरी हिस्सा कर लें इसमें थोडा सा नमक और काली मिर्च मिलाकर पियें

READ  इन रोगों के लिए वरदान है पपीते के पत्ते का जूस.......

इस सूप के पीने के लाभ –

सहजन के सूप के नियमित सेवन से सेक्सुअल हेल्थ अच्छी रहती है ,यह सूप महिला और पुरुष दोनों के लिए फायदेमंद होता है

सहजन का सूप पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है इसमें मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या को दूर रखते है

डायबीटीज के स्तर को कंट्रोल करने के लिए इस सूप के सेवन की सलाह दी जाती है

खून को साफ़ करने में सहजन का सूप काफी मददगार होता है ,और खून के साफ़ होने की वजह से चेहरे पर ग्लो आता  है

Prev postNext post

comments


Get Mobile App For Sarkari Naukri

SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleलगातार कम्प्यूटर पर काम करना, आपके लिए बन सकता है खतरा
Next articleसावधान ! खर्राटे आपके लिए हो सकते है जानलेवा ,हो सकती है ये समस्याएँ
loading...