लगातार कम्प्यूटर पर काम करना, आपके लिए बन सकता है खतरा

हाथो से लगातार कई घंटो तक काम करने से कारपल ट्यूनल सिंड्रोम की समस्या होने लगती है



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

अगर आप भी लगातार घंटो तक अपने कम्प्यूटर और लैपटॉप पर कम करते है तो यह खबर आपके लिए है ,हाथो से लगातार कई घंटो तक काम करने से कारपल सिंड्रोम की समस्या होने लगती है इससे हाथो की पकड कमजोर हो जाती है ,और कुछ दिनों बाद भारी सामान उठाने में परेशानी होने लगती है

ssc की तैयारी के लिए App डाउनलोड करें

क्या होता है कारपल ट्यूनल सिंड्रोम –

कलाई में मौजूद मेडियान नर्व्स पर दबाव पड़ता है और ये कमजोर सुन्न या झुझुनाहट होने लगती है इससे हाथो में लगातार दर्द महसूस होता है और इसी समस्या को कारपल ट्यूनल सिंड्रोम कहते है

इन कारणों की वजह से होती है यह समस्या –

लगातार कई घंटो तक कम्प्यूटर और लैपटॉप पर करने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हो सकती है

हाइपोथाइरॉयडिज्म की वजह से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है

महिलाओ के लगातार की घटो तक किचन में काम करने की वजह से

READ  सर्वश्रेष्ठ एंटी-इन्फ्लैमेटरी फूड्स ANTI-INFLAMMATORY FOODS

डायबीटीज के मरीजो को भी यह समस्या हो सकती है

क्या है कारपल ट्यूनल सिंड्रोम संकेत –

हाथो में झुनझाहट होना ,हाथो की पकड़ में कमजोर होना ,उंगलीयों और कलाई में तेज दर्द को महसूस करना ,इसके संकेत है

 

comments


Get Mobile App For Sarkari Naukri