खुशखबरी : सूबे की योगी सरकार ने दिया बेटियों को बड़ा तोहफ…..

योगी सरकार गरीब परिवारो की बेटियों के जन्म पर पचास हजार रूपये का बांड प्रदान करेंगी



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार धडा धडा फैसले लेती जा रही है ,योगी सरकार ने अब गरीब परिवारों की बेटियों के लिए एक अहम फैसला लिया है

जिसके तहत योगी सरकार गरीब परिवारो की बेटियों के जन्म पर पचास हजार रूपये का बांड प्रदान करेंगी ,इसके लिए महिला कल्याण विभाग भाग्यलक्ष्मी योजना की तैयारी शुरू कर दी है ,इस योजना के तहत बेटियों को जन्म देने वाली माँ को भी सरकार 5100 रूपये देगी

मुख्यमंत्री गरीब परिवारों को बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन देने जा रहे ताकि उनका बोझ कम हो सके और बेटियों का पालन पोषण अच्छे से हो सके इसलिए ही उनको जन्म के समय पचास हजार का बांड दिया जा रहा है ,सरकार इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों के साथ दो लाख तक की आय वाले परिवारों को भी शमिल करने जा रही है

क्या है यह भाग्यलक्ष्मी योजना –

इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को बेटी के जन्म के समय पचास हजार रूपये का बांड देनी की तैयारी कर रही है ,इसमें जैसे जैसे बेटियां बड़ी होंगी वैसे वैसे अभिभावकों को पैसा मिलता रहेगा | बेटी जब कक्षा छह में होगी तब तीन हजार ,जब आठ में होगी तो पांच हजार ,दस में सात हजार और इंटर में आने पर आठ हजार मिलेंगे ,तथा 21 वर्ष की आयु पर दो लाख रूपये आभिभावक को दिए जायेंगे

 

comments