Get Mobile App For Latest News In Mobile
पूरे भारत BSF के एक जवान के वीडियो ने खलभली मचा दी थी इस वीडियो में जवान ने सेना में हो रही खाने के राशन की धांधली और भ्रष्टाचार के बारे में जिक्र करते हुए उसके बारे में देश को बताया और दिखाया था जिसके बाद कई लोगो ने इसका समर्थन किया
अब इस BSF जवान के वीडियो पर प्रधानमंत्री मोदी सख्ती से पेश आते हुए इस पूरे मामले की रिपोर्ट गृहमंत्रालय से मांगी है साथ ही पीएम ने कहा की अब आगे से जवानो के साथ इस तरह दोबारा नही होना चाहिए
प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिए है कि सेना और गृहमंत्रालय दोनों मिलकर सेना के जवानो की समस्याओ को सुलझाये इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस विषय पर आपात बैठक बुलाई इस बैठक में सेना के उच्च अधिकारी IB चीफ और तमाम सुरक्षा एजंसियो के अधिकारी मौजूद थे
गृहमंत्री ने बैठक में कड़े निर्देश देते हुए कहा की इस मामले की जाँच की जाये अगर दुबारा इस तरह कोई वीडियो दिखा तो सरकार सख्त कार्यवाही करेगी जवानो की रोटी छिनने वालो को सरकार और सुरक्षा एजंसियां मिलकर सबक सिखाएंगी
फेसबुक पर BSF के जवान तेजबहादुर यादव ने यह शिकायत वीडियो वाइरल किया जिसके बाद सरकार सेना और पूरे देश में इस वीडियो को लेकर हडकंप मच गया जिसके तुरंत बाद सरकार ने जाँच के निर्देश दे दिए
BSF जवान ने इस वीडियो में बताया कि किस तरह का घटिया किस्म का खाना और कितना कम मिलता है उच्च अधिकारी भ्रष्टाचार करते है ,फेसबुक पर जवान का यह वीडियो वाइरल होते ही इसको लोगो का भारी समर्थन मिला
comments


