यूपी में बिना परीक्षा दिए पास हो गये 7000 परीक्षार्थी ,अखिलेश सरकार की जय



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

क्या ऐसा कभी संभव की परीक्षा में 12 हजार परीक्षार्थी शामिल हो और पास हो जाए 20 हजार ? नही लेकिन उत्तर प्रदेश में ये सब सम्भव है यह मसला आगरा की B R अम्बेडकर युनिवर्सिटी का है

  आगरा के भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में बीएड की मुख्या परीक्षा में 7000 अतरिक्त परीक्षार्थी कहाँ से आ गये अभी कुछ दिनों पहले युनिवर्सिटी में बीएड की परीक्षा आयोजित हुई थी लेकिन जब इस परीक्षा के परिणाम सामने आये तो परीक्षार्थी से लेकर शिक्षक सारे सोच में पड गये

दरअसल बीएड परीक्षा में 12822 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिए था लेकिन जब परिणाम घोषित हुआ तो 20097 छात्रों का डिटेल भेज दिया गया था  प्रवेश परीक्षा के बाद यूनिवर्सिटी में बीएड काउन्सिलिंग के लिए 13449 छात्रों ने पंजीकरण में शामिल हुए और इस परीक्षा का परिणाम घोषित करने का जिम्मा एक निजी संस्था को दिया गया था

जब संस्था ने अपना काम प्रारंभ किया तो वह दंग रह गयी संस्था के पास केवल 12822 छात्रों का ही ब्यौरा था जबकि परीक्षा के लिए 20 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी की कापी चेक की गयी थी और परिणाम घोषित करने के लिए भेज दिया गया लेकिन संस्था ने करीब 7 हजार परीक्षार्थीयों का परिणाम घोषित करने से इनकार किया तो सारेमामले की जाँच शुरू हुई

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleसरकार ने किया ऐलान डिजिटल पेमेंट करने पर इनामो की बौछार सबसे बड़ा इनाम एक करोड़ रूपये
Next articleनोटबंदी में पलीता लगाते हुए कैमरे में कैद हुए बैंकों के अधिकारी
loading...