Notice: Use of undefined constant HTTP_USER_AGENT - assumed 'HTTP_USER_AGENT' in /home/thepeoplespost/public_html/wp-content/themes/Newspaper/header.php on line 34
कब्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनाये ये आसान घरेलू उपाय
कब्ज पाचन क्रिया को कमजोर कर देता है और आलस्य अनिद्रा जैसे कई रोगों को भी आमंत्रित करता है
Share on Facebook
Tweet on Twitter
tweet
Get Mobile App For Latest News In Mobile
अगर किसी व्यक्ति को कब्ज की समस्या हो जाती है तो उसका मन किसी काम में नही लग पाता ,और कब्ज के साथ कई और परेशनियाँ उत्पन्न हो जाती है ,कब्ज हमारी सेहत का बहुत बड़ा शत्रु होता है ,यह पाचन क्रिया को कमजोर कर देता है और आलस्य अनिद्रा जैसे कई रोगों को भी आमंत्रित करता है
पेट में कब्ज होने के कई कारण हो सकते है जैसे ज्यादा खाना खा लेना ,धूम्रपान और नशा करना ,चाय और कॉफी का अधिक सेवन करना ,कम पानी पीने से ,लगातार बैठ कर काम करने से आदि कई कारण होते है
कब्ज होने के लक्षण – कब्ज के रोगी को पर्याप्त भूख नही लगती पेट भरा भरा सा लगता है खट्टी डाकारे आना ,सीने मे जलन और बैचैनी का अनुभव होना,सर दर्द करना चक्कर आना आदि
Man with stomachache
कब्ज से बचने के घरेलू उपाय –
सुबह जल्दी उठे और ठंडा पानी पीने के बाद शौच के लिए जाये ,ताम्बे के बर्तन में रखा पानी जयादा लाभकारी होता है ,तेल से बने पदार्थो का सेवन कम करें ,रात में दूध को मीठा करके पिए ,रात में सोने से पहले प्रतिदिन त्रिफला का सेवन दूध या गुनगुने पानी के साथ करें ,कब्ज के लिए सुबह टहलना लाभकारी होता है ,किशमिश मुनक्का और अंजीर कब्ज के लिए रामबाण इलाज है