बालो को काला रखने के कुछ असरदार तरीके

हमारे बाल हमारे शरीर के आकर्षण का मुख्य बिंदु होते है और अगर बाल काले हो तो क्या कहना



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

हमारे बाल हमारे शरीर के आकर्षण का मुख्य बिंदु होते है और अगर बाल काले हो तो क्या कहना ,लेकिन आजकल बहुत ही कम ऐसा दिखता है की लोगो के बाल काले हो ,आजकल तो देखने में आता है कि हम लोगो के बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते है

तो आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू उपाय बतायेंगे जिनके जरिये आप अपने बालो को काला बनाये रख सकते है तो हम आपको बालो को काला करने के तरीके बता रहे है

बाल सफेद होने के कारण – समय से पहले बालो का सफेद हो जाने के पीछे कई कारण होते है जिससे आपके के बाल सफेद हो जाते है इनमे तनाव , खान पान सही न होना ,अनुवांशिकता ,बेकार क्वालिटी पदार्थो के प्रयोग से आदि कई कारण होते है

बालो को काला करने के उपाय –

आवला पाउडर – आंवला के पाउडर से बाल कठ्ठा हो जाते है इसके लिए आपको आंवले के पाउडर जो एक लोहे के बर्तन में एक दिन कर लिए रखन है एक दिन बाद उसमे पानी मिला कर उसका पेस्ट बना लीजिए औ रूस पेस्ट को लोहे के काले बर्तन में एक हप्ते तक रहने दीजिये फिर उसे आप अपने बालो में डाई की तरह लगा सकते है

शिकाकाई – शिकाकाई और सूखे आवले से बालो को सफेद करने के लिए आवला और शिकाकाई को एक बर्तन में कूट ले और उसके बाद दोनों को रात भर पानी में भिगो कर रखे ,एक दिन उसको एक सूती कपडे से छान ले और पानी से अपने बालो की मालिश करें

नीम – बालो को काला रखने के लिए आप नीम के पत्तो का भी प्रयोग कर सकते है ,नीम के पत्तो को पानी की सहायता से पीस ले और उस लेप को अपने बालो में लगा ले जिसमे को आपके बाल काले मजबूत तथा चमक आ जाती है

इसी तरह से रीठा ,काला तिल आदि बालो को काला करने में सहायक होते है

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleकब्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनाये ये आसान घरेलू उपाय
Next articleजूते पहनने के बाद आपके पैरो से आती है दुर्गन्ध तो अपनाये ये असरदार तरीके…
loading...