डोनाल्ड ट्रम्प का नया आदेश ,अमेरिका में इंट्री नही ले सकेंगे इन सात देशो के लोग

डोनाल्ड ट्रम्प मुस्लिम देशो के लोगो के यूएस में इंट्री को बैन करने के फैसले पर अपने जिद पर अड़े हुए



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

डोनाल्ड ट्रम्प मुस्लिम देशो के लोगो के यूएस में इंट्री को बैन करने के फैसले पर अपने जिद पर अड़े हुए, उन्होंने इसको लेकर एक नया आदेश दिया है,जिसके मुताबिक सात मुस्लिम देशो के लोगो की इंट्री को अमेरिका में बैन करने की बात कही है

ट्रम्प ने 27 जनवरी को इमीग्रेशन बैन करने को लेकर एग्जीक्यूटिव आर्डर जारी किया था ,ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के एक अधिकारी का कहना है कि फेडरल कोर्ट के आपत्ति के चलते इस आदेश में कुछ सुधार किया गया है

लेकिन इस आदेश में भी सात मुस्लिम देशो इराक ,ईरान ,सीरिया ,सोमालिया ,सुडान ,लीबिया और यमन के लोगो के यूएस में आने पर रोक को बरकरार रखा जाएगा ,अधिकारी ने बताया ‘ग्रीन कार्ड ‘ अमेरिका या फिर किसी अन्य देशो से दोहरी सिटीजनशिप रखने वालो को इसमें छूट रहेगी

अमेरिकन रिफ्यूजी एडमिशन्स प्रोग्राम को 120 दिन के लिए बैन कर दिया गया है ,इसको तभी शुरू किया जायेगा जब ट्रम्प के कैबिनेट के सदस्य इसकी अच्छी तरह से जाँच कर लेंगे ,आदेश के अनुसार इराक ईरान सीरिया ,सूडान लीबिया सोमालिया और यमन के लोग भी 90 दिनों तक अमेरिका नही आ सकेंगे ,उनको वीजा नही मिलेगा

Prev postNext post

comments