60 सालों तक देश को दीमक की तरह चाट कर खोखला करने वाले कांग्रेसी , मोदी के ढाई साल का हिसाब मांग रहे है

कांग्रेस पार्टी की राज देश में करीब 60 सालो तक रहा फिर भी पता नही किस मुंह से मोदी सरकार से उसके ढाई साल का हिसाब मांग रहे है



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

प्रधानमंत्री नरेन्द्र ओदी को सत्ता में आये अभी महज ढाई साल ही हुआ है जबकि कांग्रेस पार्टी की राज देश में करीब 60 सालो तक रहा फिर भी पता नही किस मुंह से मोदी सरकार से उसके ढाई साल का हिसाब मांग रहे है

कांग्रेस ने भारत की जनता को 1947 की जनता समझ रही है और बार बार उसे मुर्ख बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन शायद कांग्रेस यह भूल रही है कि वो 1947 का भारत था और ये 2017 का भारत है

राहुल गाँधी जी शायद यह भूल रहे है कि आज फटे कुर्ते दिखाने से राजनीति की तस्वीर नही बदली जा सकती ,जनता सब देख रही और सब समझ भी रही है

जब नरेन्द्र मोदी देश को डिजिटल बनाने की बात करते है तो कांग्रेस पार्टी के बुद्धिजीवी और 60 साल से सत्ता में रहने वाले लोग यह कहते है कि देश के 60 फीसदी गाँवो में बैंक नही है ,90 फीसदी गाँवो में इंटरनेट नही है , कई गाँवो में तो बिजली नहीं है और कही कहते है कि 50 फीसदी गाँव के लोग गरीब और अशिक्षित है

ये जो भी बाते या आरोप लगाये जा रहे है तो क्यों मोदी जी के सत्ता में आने की बाद मात्र ढाई वर्षो में हुआ है , देश की जनता स्वयं तय करें कि इन सबके लिए कौन जिम्मेदार है

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous article२२ करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में एक आधा अधूरा आगरा हाइवे बनवाकर और मेट्रो के खंभे खड़ाकर अखिलेश विकास पुरुष कैसे बन गये
Next articleदो कौड़ी के आजम खान पांच साल में कैसे बने करोडपति
loading...