वाचमैंन का बेटा कभी 10 रूपये में करता था गुजारा और आज भारतीय क्रिकेट टीम का है बेहतरीन खिलाडी



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

इस दुनिया कोई भी इन्सान कामयाब नही पैदा होता बल्कि अपनी मेहनत और लगन से कामयाब बनता है आज हम ऐसे ही एक इन्सान की बात करने जा रहे है ,जो आज भारतीय क्रिकेट टीम बेहतरीन आलराउंडर है

हम बात कर रहे है भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर रविन्द्र जडेजा की ,गुजरात में 6 दिसम्बर 1988 में जन्मे जडेजा की रूचि बचपन से ही क्रिकेट में थी ,जडेजा अपनी माँ के बहुत करीब थे ,उनके पिता अनिरुद्ध सिंह एक वाचमैंन थे और माँ लता नर्स की नौकरी करती थी ,परिवार की आर्थिक हालत ज्यादा ठीक नही थी

जडेजा के पिता उन्हें आर्मी में अफसर बनना चाहते थे लेकिन जडेजा की तमन्ना कुछ और ही थी ,जब जडेजा को भारतीय टीम में जगह मिली तो उनकी माँ इस दुनिया में नही थी ,माँ का देहान्त हो जाने के बाद जडेजा टूट गये थे और तब उनको उनकी बड़ी बहन ने सम्भाला ,जिस वर्ष जडेजा की माँ का निधन हुआ उसी वर्ष उनका चयन सौराष्ट्र की टीम में हुआ

जडेजा का क्रिकेट के प्रति जूनून बचपन से ही था और वे अपने कोच पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह चौहान के बहुत ही प्रिय थे , साल 2002 में जडेजा ने सौराष्ट्र अंडर 14 टीम का हिस्सा बने और एक साल की जबरदस्त प्रदर्शन के चलते वो अंडर 19 में सिलेक्ट हो गये और इसी के चलते उनका चयन टीम इण्डिया के अंडर 19 टीम में जगह मिली ,इसमें उन्होंने फ़ाइनल में पाकिस्तान एक खिलाफ 16 रन देकर तीन विकेट लिए लेकिन भारत यह मैच हार गया था

जडेजा ने 129 वनडे मैच खेले है ,वहीँ 30 टेस्ट मैच खेले है ,जडेजा ने अभी तक अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में एक भी शतक नही लगाया है ,जडेजा ने 05 february  को रीवा सोलांकी को अपना जीवनसाथी चुन लिया और शादी कर ली ,जडेजा आईपीएल में भी बड़ा नाम है

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleसफेद दाग (Leucoderma) का घरेलू उपचार…
Next articleबादाम के सेवन से होते है ये बेहतरीन फायदे
loading...