योगी के पचास दमदार फ़ैसले ,उत्तम बनेगा उत्तर प्रदेश

सरकार बनने के बाद योगी सरकार ताबड़ तोड़ फ़ैसले ले रही है ,सरकार यैसे चलती है



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

 

1- गौ तस्करी पर पूर्ण प्रतिबन्ध होगा
2- तत्काल प्रभाव से अवैध बूचडख़ानों को बंद करने के आदेश
3- राजनेताओं को दी गयी सुरक्षा की समीक्षा करना
4- अधिकारी-मंत्री सभी अपनी संपत्ति और खातों की जानकारी 15 दिन में दें
5- कर्मचारी, अधिकारी और मंत्री समय से अपने विभाग में पहुंचे ,अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी
6- अधिकारी अपनी योजनाओं को भाजपा के घोषणा पत्र के अनुरूप करें
7- नवरात्रि और राम नवमी और सभी हिन्दू त्योहार के उपलक्ष्य में 24 घंटे बिजली दी जाये
8- मंदिरों में पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा जाये
9- अयोध्या में राम नवमी के मौके पर आधारभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाये
10- अधिकारी किसी भी कीमत पर सूबे के गांवों में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की योजना बनायें
11- सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर सही समय पर अस्पताल पहुंचे और मरीजों का ध्यान रखें
12- सस्ती दरों पर दवाई उपलब्ध कराने के लिए 3000 नई मेडिकल शॉप्स खुलवाई जाएंगी
13- स्वास्थ्य विभाग को जनता की सुविधा के लिए ऐप बनाने को कहा गया है
14- आगरा, इलाहाबाद, मेरठ, गोरखपुर, झांसी में मेट्रो के लिए जल्द डीपीआर तैयार किया जाये
15- योगी सरकार किसानों की मदद के लिए शत-प्रतिशत अनाज खरीदेगी
16- सरकार अनाज के क्रय के लिए सरकार छत्तीसगढ़ का मॉडल अपनाएगी
17- सभी शुगर मिल्स गन्ना खरीद के 14 दिनों के भीतर उसका भुगतान सुनिश्चित करें
18- सभी सहकारी समितियों को फिर से कार्य करने योग्य बनाया जायेगा
19- अच्छी छवि वालों को सरकारी ठेकों में प्रमुखता से जगह दी जाएगी
20- सूखा-बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सम्बंधित नुकसान को संभालने के लिए अधिकारी ध्यान दें
21- आवास-विकास विभाग अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काम करेगा
22- शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक गुरु-शिष्य की परंपरा को मजबूती दें
23- अध्यापक स्कूल में टी-शर्ट न पहनें
24- साथ ही सभी अध्यापक स्कूल में बेवजह मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचें
25- सभी गांवों में सड़कों का जाल बिछायेंगे.
26- ट्रांसफार्मर के फुंकने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचकर अपनी देख-रेख में बदलवाएं
27- सभी मंत्री अपने विभागों की प्रेजेंटेशन 27, 28 और 29 मार्च को देंगे
28- हर मंत्री हर हफ्ते अपने विभागों की फाइलों की सूची बनायें
29- कोई भी मंत्री अपने विभागों से सम्बंधित फाइलों को घर नहीं ले जा सकता है
30- सरकारी दफ्तरों के कमरों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएं
31- बायो मेट्रिक मशीनों से सरकारी दफ्तरों में हाजिरी लगायी जाएगी
32- नागरिक घोषणा पत्र के जरिये लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाया जाए
33- सरकारी फाइलों व लंबित फाइलों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये
34- सभी सरकारी दफ्तरों में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाये
35- सरकारी दफ्तरों में हर जगह पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक
36- दफ्तरों में पान-गुटखा आदि पर संपूर्ण बैन
37- साइबर क्राइम अपराधों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जाये
38- सूबे में तैनात महिला पुलिस कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाये
39- जेलों में सुविधाओं को बढ़ाया जाये किसी को परेशानी नही होनी चाहिए
40- सभी पुलिस थानों में एक महिला और पुरुष पुलिस रिसेप्शन में मौजूद हो
41- फरियादियों के लिए थाने मे पीने के पानी की व्यवस्था की जाये
42- यूपी पुलिस नागरिकों और आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें
43- किसी भी शिकायत की तत्काल प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज हो.
44- पुलिस सहमति से एक साथ बैठे युवक-युवतियों को पुलिस परेशान न करें
45- किशोरियों से छेड़छाड़ के मामले के लिए पूरी तरह से अधिकारी जिम्मेदार होंगे
46- एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन जो तेजी से काम कर रहा है
47- प्रदेश की सभी सड़कों के गड्ढों को 15 जून तक ठीक किया जायेगा
48- कैलाश मानसरोवर के लिए अनुदान की राशि को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है
49- प्रदेश मे कोई भी मरीज स्वास्थ्य विभाग के एप पर अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकेंगे
50- स्कूलों में अध्यापकों की शत-प्रतिशत हाजिरी होनी चाहिये

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleपाकिस्तानी नेता ने पीएम मोदी से मुजाहिर मुसलमानों को बचाने की लगाई गुहार
Next articleखुशखबरी-यूपी में BPL परिवारों को फ्री में बिजली देने की तैयारी में जुटी योगी सरकार
loading...