मोदी ने ‘जय श्री राम’ के साथ शुरू किया भाषण



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में जमकर विजयादशमी मनाई है, उन्होंने पहले भगवान राम की पूरा एवं आरती की पीएम  ने इस दौरान ‘जय श्री राम’ का नारा देकर अपना संबोधन शुरू किया और जय श्री राम का नारा देकर ही अपना संबोधन खत्म किया. उन्होने कहा कि विजयादशमी का त्यौहार सत्य पर असत्य की विजय का त्यौहार है इसलिए हमें भी अपने अन्दर की बुराइयों को निकाकर सत्य के रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए।

मोदी ने कहा कि रावण रूपी आतंकवाद को मारने के साथ ही, रावण के ही रूप में समाज में पनप रही बुराइयों को भी खत्म करने का संकल्प लेना होगा।
वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की जरूरत है और अब तो मददगारों को भी बक्शा नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि मानवता के दुश्मनों के खिलाफ पहली लड़ाई किसी फौजी और सेना ने नहीं लड़ी, बल्कि आतताई रावण के खिलाफ जटायु ने लड़ी
उन्होंने कहा, “सामाजिक रचना में छिपी बुराइयां, जैसे भ्रष्टाचार और गंदगी भी रावण की ही तरह हैं..हमें इन्हें मारने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा कि महिलायें किसी भी समाज की हों, किसी भी धर्म की हों, हमें उन्हें बचाना होगा और उन्हें समान रूप से मान सम्मान देना होगा।

उन्होंने कहा की हमारे देश में सुदर्शन धारी श्री कृष्ण को भी लोक नायक माना जाता है और चरखा धारी मोहनदास करम चंद गांधी को भी लोक नायक माना जाता है हम हिंसा को भी मानते है तो अहिंसा को भी मानकर संतुलन बनाते हैं

हम युद्ध से बुद्ध की ओर जाने वाले लोग हैं उन्होंने कहा की हमें अपने अन्दर के रावण को भी ख़त्म करना चाहिए जातिवाद भेदभाव,  साम्प्रदायवाद भी रावण का रूप है इसलिए हमें इन बुराइयों को भी ख़त्म करना चाहिए ताकि हमारा देश श्री राम के दिखाए रास्ते पर चल पड़े

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleरूस के आतंकी देश पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास पर भारत ने जताया विरोध
Next articleसावधान हो जाओ पाकिस्तान , अब मोदी के हाथ में ‘राम का धनुष’ और ‘ विष्णु का सुदर्शन ‘ है
loading...