भारत में जल्द दौड़ेगी सबसे तेज गति की ट्रेन ,जाने क्या है ? इस ट्रेन की खासियत



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

अब भारत में जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन दौड़ेगी जिसकी रफ्तार करीब 200 किमी प्रति घंटा तक की होगी ,इस ट्रेन को दौड़ने के लिए तैयारियां जोरो से की जा रही है इसलिए कपूरथला की फैक्ट्री में तेजस कोचों का निर्माण किया जा रहा है काफी समय से हाई स्पीड ट्रेनों की मांग हो रही है

भोपाल से ग्वालियर –आगरा के बीच इस ट्रेन का ट्रायल अप्रैल में हो सकता है इसकी सबसे बड़ी वजह यह है की इसी बीच बीना से भोपाल तक तीसरी लाइन का निर्माण पूरा होना है इसके कोच पूरी तरह रोबोटिक होंगे

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक़ इन कोचों को शताब्दी और राजधानी ट्रेनों से भी तेज चलने वाली ट्रेन में लगाया जाएगा ,अभी शताब्दी ट्रेने आगरा से भोपाल की दुरी छह घंटे में तय करती है

इस हाई स्पीड ट्रेन के चलने से एक घंटे से अधिक समय की बचत होगी अधिकारियो के अनुसार ये कोच काफी हद यात्रियों के लिए सुरक्षित भी होंगे, तेज स्पीड में अचानक ब्रेक लगाने से इसमें कोई समस्या नही होगी ,इसी के मध्यनजर अभी चार दर्जन कोच तैयार किये जा रहे है

इस ट्रेनका ट्रायल कुछ महीने पहले दिल्ली से आगरा के बीच कर लिया गया है और इसके परिणाम भी अच्छे प्राप्त हुए है इसी को देखते हुए इसे भोपाल से ग्वालियर -आगरा तक चलाने की तैयारी चल रही है इसमें स्टील ब्रेक सिस्टम लगया जा रहा है

कोच में सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल्ड आटोमेटिक दरवाजे लगाये जा रहे है इससे जेसे ही ट्रेन की गति 5 किमी प्रति घंटा होगी दरवाजे अपने आप लॉक हो जायेंगे इसमें कोच से दुसरे कोच में जाने के रास्ते में भी परिवर्तन किया जा रहा है इसे पूरी तरह बंद बनाया जाएगा जिससे बाहर की आवाजे न आ सके

 

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleआधार कार्ड खो जाने पर न करें चिंता ,बस करें ये काम
Next articleभाजपा ने विधानसभा 2017 की दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी….
loading...