सरकार का बड़ा ऐलान , कल से नही चलेंगे पुराने 50 के नोट



Share on Facebook
Tweet on Twitter

दुनिया के कई देश अब मोदी जी की राह पर चल पड़े है जी हाँ आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान इन दोनों देशो ने भी नोटबंदी पर बड़ा फैसला लिया है

पाकिस्तान में सबसे बड़े नोट 5 हजार को बंद करने के लिए प्रस्ताव पेश किया है लेकिन इस पर अभी सरकार की रजामंदी बाकि है और वही दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया ने 100 डॉलर बंद करने के बाद अब 50 डॉलर के नोट को भी बंद करने का अहम फैसला लिया है शुक्रवार से ये नोट नही चलेगे आस्ट्रेलियन सरकार ने यह फैसला कालेधन पर लगाम लगाने के लिया है आस्ट्रेलियन मुद्रा का 90 फीसदी 100 और 50 के नोटों में है इसमें यह देखना रोचक होगा की भारत सहित इन सभी देशो में यह फैसला कितना फायदेमंद होगा

पाकिस्तान में सीनेट ने 5 हजार के नोट को बंद करने की मांग पर मुहर लगा दी है कालेधन पर शिकंजा कसने के लिए यह फैसला एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने इस फैसले का प्रस्ताव रखा जिसे संसद में बहुमत के साथ पारित कर दिया उनका मानना है कि नोटों के बैन होने से कहतो का प्रयोग बढ़ेगा व गैर दस्तावेजी अर्थव्यवस्था का खात्मा होगा

इन नोटों को तीन से पांच साल के अन्दर इसे बैन करने के सुझाव दिए गये थे वही पकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद का कहना है की नोट वापिस लेने से बाजार में मुद्रा का संकट आ सकता है