योगी राज: यूपी में अब सिर्फ 3 रुपये में नाश्ता और सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा खाना

प्रदेश की योगी सरकार अब गरीबों के पूरे देश मे सबसे कम कीमत पर खाना खिलाने की तैयारी कर रही है



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

उत्तर प्रदेश की नयी सरकार के मुखिया योगी ने जिस दिन से शपथ ली है अपने पूरे फार्म मे हैं
रोज नए फरमान , नए आदेश अब योगी सरकार एक नयी योजना लाने जा रही है जो मोदी के
सपनों को पूरा करेगी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब जनता को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।

दरअसल राज्य सरकार द्वारा अन्नपूर्णा भोजनालय के नाम से शुरू की जाने वाली योजना शुरू करने की रूपरेखा का मसौदा तैयार कर लिया गया है। इसका मकसद कम दाम पर गरीबों को खाना मुहैया कराने की है

इस योजना के तहत अति गरीबों, मजदूरों, रिक्शा चालकों, कम सैलरी पाने वालों, नौकरीपेशा ,भूमिहीन लोगों को 3 रुपये में नाश्ता और 5 रुपये में खाना खिलाया जाएगा। इसमें गाजियाबाद में 20, लखनऊ में 28, कानपुर में 28 और गोरखपुर में 18 कैंटीन खुलेंगी। सरकार पहले ही सारे जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया है उनके जिले मे भूख से किसी की मौत नही होनी चाहिए
अगर कोई नाश्ता, लंच और डिनर इस कैंटीन से करेगा तो उसकी जेब से 13 रुपये खर्च होंगे, जबकि इसकी लागत 48 रुपये आएगी। इस तरह बाकी बचे 35 रुपये सरकार और कैंटीन चलाने वाला मिलकर चुकाएगा।

इस रसोई को खोलने का मकसद  मजदूरों के अलावा गरीबों को कम कीमत पर पौष्टिक खाना देना है. इसे राज्य के सभी 14 नगर निगमों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) में शुरू किया जाएगा।

Prev postNext post

comments


Get Mobile App For Sarkari Naukri

SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleयोगी का तेवर-यूपी को मिलेगी 24 घंटे बिजली ,रात 1 बजे लिया फ़ैसला
Next articleजाने कैसे ? फेसबुक से घर बैठे कमा सकते है लाखो
loading...