पैसे के लेंन देन के लिए हम में से बहुत से लोग चेकबुक का इस्तेमाल करते है ,वो कैश के बजाय चेक को यूज का इस्तेमाल करना आसान और बेहतर समझते है ,लेकिन क्या आप जानते है इनको कौन इतना सुरक्षित बनाता है ,अगर नही तो आज हम आपको इससे परिचित करायेंगे
चेक को सबसे ज्यादा सुरक्षित बनाता है चेक के नीचे लिखे गये 23 अंको का नम्बर , यह नम्बर चार भागों में लिखे होते है , पहला भाग 6 अंको का ,दूसरा भाग 9 अंको का ,तीसरा भाग 6 अंको का और अंतिम और चौथा भाग दो अंको का होता है
चेक पर लिखा पहला 6 अंक चेक नंबर को दर्शाता है ,यह चेक नमबर रिकार्ड के काम आता है
दुसरे भाग का 9 अंक यह दर्शाता है कि आप का चेक किस बैंक ने जारी किया है ,इसे चेक रीडिंग मशीन पढती है ,और यह तीन भागो में होता है