सेल्फी लेने की मशीन है बन गए हैं मोदी ….. राहुल गाँधी

Share on Facebook
Tweet on Twitter

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की खोयी हुई जमीन तराशने निकले पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने जहाँ किसानों से उनका दुःख दर्द जानने की कोशिश कर रहे है वही दूसरी ओर वे विरोधी पार्टियों के नेताओं पर जमकर हल्ला बोल रहे हैं सोमवार को जालौन जिले के उरई में उन्होंने प्रधानमंत्री को सेल्फी लेने की मशीन बताया राहुल गाँधी ने कहा की ये ऐसे प्रधानमंत्री है जो दुनियाभर के नेताओं के साथ सेल्फी लेते है लेकिन क्या कभी एक गरीब किसान के साथ सेल्फी ली है ये सेल्फी लेने के लिए मशीन बन चुके हैं राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी को सिर्फ सेल्फी लेने और बड़े वादे वाला पीएम बताया राहुल गाँधी ने देश में काला धन घोषित करने सम्बन्धी केंद्र सरकार की योजना पर भी निशाना साधा राहुल ने जालौन में कहा की अगर आप के पास हजारों करोड़ों रूपये है तो आप उन्हें लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास चले जाईये वो सफ़ेद हो जायेंगे यही वो फेयर एंड लवली स्कीम है जो मोदी सरकार चला रही है

राहुल ने किशानों को प्रलोभन देते हुए कहा की अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई तो दस मिनट में कर्ज माफ़ होगा और बिजली का बिल आधा होगा राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की इस सरकार ने बीते ढाई साल में उद्योगपतियों के लाखों करोड़ कर्ज माफ़  किये है लेकिन किसानों के ऊपर कुछ हजार का कर्ज है उसे माफ़ नहीं कर सकती भले कर्ज के तले दबकर किसान की मौत क्यों न हो जाये

 

Prev postNext post

SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleप्रधानमंत्री ‘नरेन्द्र मोदी’ के बारे में कुछ रोचक जानकारी
Next articleपाकिस्तान पर हमले को लेकर क्यों बंधे है मोदी के हाथ ….
loading...