गर्मी में पसीना बहाने से होते है ये फायदें….

एकसरसाइज के दौरान निकला हुआ पसीना ज्यादा फायदेमंद होता है



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

शरीर से अधिक मात्रा में पसीना निकलने से कई लोग बहुत चिंतित रहते है लेकिन पसीना बहाना भी सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है , क्योकि पसीने के साथ शरीर के टाक्सिन चले जाते है जो की हमारी सेहत को कई तरह से नुक्सान पहुंचा सकते है

लेकिन एकसरसाइज के दौरान निकला हुआ पसीना ज्यादा फायदेमंद होता है पसीना निकलने के कई फायदे होते है –

ssc की तैयारी के लिए App डाउनलोड करें

वजन को कम करना – पसीना निकलने से शरीर की अतिरिक्त कैलोरी बर्न होती है ,इससे वजन घटाने में हेल्प मिलती है

त्वचा को साफ़ करें – पसीने के जरिये शरीर के खराब तत्व निकल जाते है इससे स्किन के पोर्स खुल जाते है ,जिससे त्वचा साफ़ होती है

किडनी स्टोन से बचाएं – शरीर से पसीना निकलने पर हमे ज्यादा से ज्यादा पानी भी पीना चाहिए ,क्योकि यह किडनी को साफ़ करता है और किडनी स्टोन के खतरे को कम करता है

पसीना निकलने से शरीर से सोडियम और पोटेशियम भी बाहर निकल जाते है ,इससे शरीर में केमिकल का बैलेंस बना रहता है

READ  होम्योपैथिक ट्रीटमेंट के दौरान न करें ये गलतियाँ , इन चीजो रहे दूर तो होगा फायदा

पिम्पल को कम करें – पसीना निकलने से कई तरह के टाक्सिन शरीर से बहार निकल जाते है  ,जिससे पिम्पल जैसी समस्या भी कम हो जाती है

ग्लो बढ़ाएं – पसीना निकलने के कारण शरीर के डेड सेल्स बाहर निकल जाते है और चेहरा ग्लो करता है

comments


Get Mobile App For Sarkari Naukri