महान बैज्ञानिक स्टीफन हाकिंस ने मानव जाति को लेकर की एक गंभीर भविष्यवाणी कहा ‘……..

गर मानव जाति को जिन्दा रहना है तो उसे किसी दूसरी जगह की तलाश करनी होगी ,नही तो धरती पर जिन्दा रह पाना मुश्किल होगा



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

दुनिया में हो रहे जलवायु परिवर्तन को देखते हुए महान वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंस ने मानव जाति की भलाई के लिए एक गंभीर तरह की भविष्यवाणी जारी की ,जिसमे कहा गया की 100 साल के भीतर मानव जाति के अस्तित्व पर खतरा है

उनका कहना है कि जलवायु परिवर्तन ,बढती आबादी और उल्का पिंडो के टकराव से खुद को सुरक्षित रखने के लिए मनुष्य इस पृथ्वी को छोड़कर अपने लिए कोई सुरक्षित जगह तलाशनी होगी अगर ऐसा नही हुआ तो मानव जीवन का धरती पर अस्तित्व नही बचेगा

बीबीसी की डाक्यूमेंट्री ‘एक्सपेडिशन न्यू अर्थ’ में स्टीफन हाकिंस ने दावा किया है कि अगर मानव जाति को जिन्दा रहना है तो उसे किसी दूसरी जगह की तलाश करनी होगी ,नही तो धरती  पर जिन्दा रह पाना मुश्किल होगा

स्टीफन हाकिंस 75 वर्ष के है और वो मोटर न्यूरोन की बीमारी से ग्रसित है इसलिए वो बोल नही सकते और शरीरिक रूप से भी अक्षम है लेकिन इंटेल की एक खास तरह की मशीन के जरिये वो दुनिया से बात करने में सक्षम है

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleहमारे भारत का इतिहास इतना समृद्ध है की बाहुबली से बेहतर फिल्म बन सकती है – राजमौली
Next articleरोज सुबह इस तरह से खायेंगे किशमिश तो बेड पर पार्टनर को कर दोगे पागल
loading...