कैसे योग रोक सकता है इस खतरनाक बीमारी को जानिए …..



Share on Facebook
Tweet on Twitter

Get Mobile App For Latest News In Mobile

एम्स के इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च विभाग ने योग पर रिसर्च किया है जिसके अनुसार योग कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी को भी रोकने में मददगार है एम्स के मेडिकल रिसर्च विभाग की इस रिपोर्ट का आना एक आशा की किरण की तरह है क्योंकि कैंसर को आमतौर पर लाइलाज बिमारी के तौर पर जाना जाता है इस रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार लगातार योग करने से शरीर में ऐसे केमिकल बनते हैं जिससे कैंसर बनाने वाली कोशिकाओं पर दबाव पड़ता है इस शोध के लिए इंडियन काउंसिल ने 150 कैंसर मरीजों पर रिसर्च की और उन्हें लगातार तीन महीने तक प्रणायाम , सुदर्शन क्रिया और ध्यान करवाया गया तीन महीने बाद ब्लड टेस्ट कराए गए और उसके जो नतीजे सामने आए वो चौकाने वाले थे कैंसर मरीजों के शरीर में कार्टिसो लेवल कम पाया गया और WHO स्तर के मुताबिक उन सभी की क्वालिटी ऑफ़ लाइफ में सुधार पाया गया

डॉ. नीता कुमार ने बताया की कैंसर की तीसरी और चौथी स्टेज में मरीज को असहनीय दर्द होता है ऐसे में मरीजों को मार्फीन की दावा दी जाती है ताकि उन्हें दर्द से छुटकारा मिल सके एम्स के कैंसर विभाग में प्रोफेसर सुषमा ऐसे ही मरीजों का इलाज करती है उनके अनुसार जब उन्होंने रिसर्च किया तो पाया की योग करने वाले मरीजों में दर्द सहने की क्षमता काफी बढ़ गयी थी एम्स के निदेशक डॉक्टर एम .सी .मिश्र इस रिसर्च से बेहद उत्साहित है और कहते हैं रोज योग करता हूं इसीलिए 62 साल की उम्र में भी बेहद फिट महसूस करता उनके अनुसार योग से निश्चित तौर पर कैंसर की रोकथाम में मदद मिल सकती है

 

 

 

Prev postNext post

comments


SHARE
Facebook
Twitter
Previous articleविश्व के कुछ अजब गजब कानून
Next articleभारतीय नौसेना को मिली नई ताकत ,दुश्मनो की अब खैर नही
loading...